सिराज भाई बंगड़वाला, खरडू बड़ी
अभी शादीयो का सीजन शुरू हो चुका है ऐसे में चोरो के भी हौसले बुलंद हो रहे है सभी घर वाले शादियों में चले जाते है तो मौका देखकर चोर भी अपना काम आसानी से कर देते है ऐसा ही एक वाक्य रामा ब्लॉक के गांव खरडू बड़ी के तराघाटी के अमरसिंह पिता कालू डामोर के वहाँ हुआ जब वह अपने मकान के छत पर सो रहै थे ओर चोरो ने इसका फायदा उठाकर घर का ताला तोड़कर घर मे घुस कर घर मे रखी लोहे के गल्ले को चोर उठा ले गए।

Comments are closed.