आयुष्मान आरोग्य शिविर में 76 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई दी गई

0

खरडू बड़ी। राष्ट्रीय आयुष मिशन आयुष विभाग मध्य प्रदेश शासन के अंतर्गत जिला आयुष अधिकारी डॉ प्रमिला चौहान के मार्गदर्शन में आयुष्मान आरोग्य  मंदिर (आयुष)खरडू बड़ी में गैर -संक्रमित रोगों की पहचान, रोकथाम, नियंत्रण एवं प्रबंधन की थीम पर उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह के रोगियों की निशुल्क स्वास्थ परीक्षण कर दिनचर्या- ऋतुचर्या के बारे में बताया, उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह में किए जाने वाले योग, आहार – विहार के बारे में जानकारी ग्रामीण जन को  देकर जागरूक किया गया एवं  सभी रोगियों  का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि: शुल्क , शुगर, एचबी, बीपी की जांच कर निशुल्क औषधि वितरित की गई। 

इस कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान धन्वंतरि जी की फोटो पर  दीपक प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण अतिथि  सरपंच रमेश डामोर व जिला आयुष अधिकारी डॉ प्रमिला चौहान द्वारा शिविर का शुभारंभ किया गया। 

आयुष्मान आरोग्य मंदिर खरडू  बड़ी से डॉ पार्वती रावत, डॉ तमन्ना पठान,  नवल सिंह बामनिया, प्रेमलता मकवाना, रूप सिंह डामोर,  द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क औषधि दी गई। कुल संख्या 76 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.