खरडू बड़ी। राष्ट्रीय आयुष मिशन आयुष विभाग मध्य प्रदेश शासन के अंतर्गत जिला आयुष अधिकारी डॉ प्रमिला चौहान के मार्गदर्शन में आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष)खरडू बड़ी मे बचपन किशोर और युवा स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं की थीम पर स्कूल के बालक, बालिकाओं , धात्री महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि: शुल्क सिकल सेल टेस्ट, शुगर, एचबी, बीपी की जांच कर निशुल्क औषधि वितरित की गई ।
