विजय मालवी खट्टाली
होली पर्व के अंतर्गत आने वाले धुलेंडी के करीब पांच दिन बाद रंगपंचमी का पर्व मनाया जाता है। इस बार रंगपंचमी बुधवार को बड़ी धूमधाम से खट्टाली में मनाई गई। रंगपंचमी को लेकर फ़ाग यात्रा से लौटे श्रद्धालुओं व साथ ही ग्राम के शोकाकुल परिवारों को घर पंहुचकर सामूहिक रूप से रंग डालकर शोक दूर किया। जिसके बाद बड़ी धूमधाम से गुलाल लगाकर होली पर्व मनाया व एक दूसरे को होली की शुभकामनायें दी। रंगपंचमी के दिन कुछ ऐसा ही उत्साह खट्टाली में नजर आया। लोग एक दूसरे को गुलाल और रंग लगाकर भांग युक्त ठंडाई का रंगपंचमी पर आनन्द ले रहे थे।
