मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक के खाताधारक हो रहे परेशान, सुबह से इंतजार कर रहे खाताधारकों को शाम 6 बजे बाद हुआ भुगतान
विजय मालवीय, बड़ी खट्टाली
ग्राम बड़ी खट्टाली की मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक के मैनेजर की कार्यप्रणाली से खाताधारकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां बैंक मैनजर नहीं रहते हैं इस कारण ग्रामीणों के रुपए नहीं निकल पाते। मैनेजर की शिकायत करने के बावजूद उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ रहा। आए दिन इसी तरह की परेशानी से ग्रामीण परेशान हो रहे हैं। मंगलवार को भी ऐसी ही स्थिति बनी। शाम 6 बजे बाद मैनेजर पहुंचे और ग्रामीणों को भुगतान किया।
