विजय मालवी, खट्टाली
पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खट्टाली में व्यवस्थाओं का अंबार है संस्था के प्रभारी प्राचार्य के पास प्राचार्य के अतिरिक्त बीआरसी का चार्ज होने से वह स्कूल परिसर में ध्यान नहीं दे पाते हैं जिससे छात्र-छात्राओं पर पढ़ाई का प्रभाव गिर रहा है इस संस्था में नर्सरी एक से पांचवी तक 148 छात्र हैं जबकि कक्षा छठी से आठवीं तक 204 छात्र हैं जबकि नवी से 12वीं तक 591 छात्र-छात्राएं हैं अध्यनरत है इस प्रकार कुल 943 छात्र एवं छात्राएं इस संस्था में अध्यनरत है।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भवन की अत्यधिक कमी है पर्याप्त भवन नहीं होने से छात्र-छात्राओं को बैठने में असुविधा उत्पन्न हो रही है संस्था में कुल 16 नियमित स्टाफ है जो कक्षा 1 से 12वीं तक है साथ ही 15 अतिथि के पद स्वीकृत है जिसमें से 14 कार्यरत है संस्था में कुल 19 कक्षाएं प्रतिदिन संचालित होती है। प्रभारी प्राचार्य इस संस्था में 7 वर्ष से अधिक से पदस्थ हैं जबकि इसी संस्था में कुंवर सिंह धारवे वरिष्ठ शिक्षक है जिन्हें विभाग द्वारा आज तक प्राचार्य पद नहीं दिया गया जो कि विगत 20 वर्षों से पदस्थ है और नहीं प्राचार्य का चार्ज दिया गया है इस प्रतिनिधि ने इस शाला परिसर में भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया तो यहाँ गंदगी का साम्राज्य है शौचालय एवं मूत्रालय गंदगी से भरे पड़े हुए हैं इस और संस्था के प्राचार्य का कोई ध्यान नहीं है कक्षा 12वीं के आर्ट के कक्षा के पत्रे टूटे हुए हैं साथ ही अन्य कमरों में भी पत्रे टूटे हुए हैं इस प्रतिनिधि ने पाया कि कक्षा छठी से आठवीं तक माध्यमिक शाला में भी गंदगी का साम्राज्य स्कूलों में शासन द्वारा लंबे समय से पानी की टंकियां बनाई गई है जो बंद पड़ी हुई है। इस और विभाग का कोई ध्यान नहीं है।

Comments are closed.