विजय मालवी, बड़ी खट्टाली
जिले के ग्राम बड़ी खट्टाली में बुधवार को पंचायत भवन में जोबट एसडीएम अर्थ जैन व जनपद सीईओ माया बारिया की विशेष उपस्थित में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के अंतर्गत भारत सरकार के निर्देशानुसार सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस शिविर का उद्देश्य सफाई कर्मचारियों और उनके परिवारों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करना था। शिविर में 10 से अधिक स्वच्छता कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। जांच के आधार आवश्यक चिकित्सीय परामर्श दिया गया। इसके साथ ही सफाईकर्मीयो को माला पहनाकर शाल, श्रीफल, भेंट कर सफाई किट का वितरण भी किया गया।
