विजय मालवीय, बड़ी खट्टाली
ग्राम बड़ी खट्टाली में शुक्रवार दोपहर पश्चात मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक के जिला रिजनल ऑफिसर रविन्द्र कुमार शुतार एवं जिला अधिकारी दिलीप चौहान ने सयुंक्त बैठक ली।
उक्त बैठक में जब मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक के जिला अधिकारी ने ग्राहकों से जानना चाहा कि क्या-क्या समस्या है, तो ग्राहकों ने ग्रामीण बैंक में पदस्थ मैनेजर सतीश कालमे के प्रति जमकर असन्तोष व्यक्त किया। बताया कि उक्त मैनेजर का व्यवहार संतोषजनक नही है। वही अनेक उपभोक्ताओं ने रिजनल ऑफिसर को भी बताया कि बैंक में डिपाजिट राशि जोकि 7 लाख ही है उसे बढ़ाकर 15 लाख की जावे। साथ ही सेविंग एवं करंट खातो से राशि आहरण करने पर जो टीडीएस टेक्स लग रहा है उसे हटाया जाने की मांग की। कई ग्राहकों ने बताया कि बैंक में प्रयाप्त राशि नही होने के कारण समय पर भुगतान नही होता है। कई ग्राहकों ने बताया कि बैंक से उन्होंने अपनी डिपॉजिट राशियां भी हटाई है।
