बुरहान बंगड़वाला, झाबुआ
अभाविप हमेशा छात्र एवं राष्ट्र हितों में काम करता है विद्यार्थी परिषद में प्रत्येक वर्ष नवीन कार्यकारिणी गठित होती है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एबीवीपी की नवीन कार्यकारिणी घोषित हुई। जिसका कार्यक्रम पीजी कॉलेज झाबुआ में रखा गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विभाग संगठन मंत्री श्री राकेश सहरिया उपस्थित रहे।
राकेशजी ने अपने वक्तव्य में बताया कि देश की आजादी के बाद स्थापित हुआ छात्र संगठन ने अपना ध्येय राष्ट्रीय पुनर्निर्माण रखा विद्यार्थी परिषद ने स्थापना के बाद से ही लगातार छात्र हितों में और राष्ट्रहित में कार्य करती आई है चाहे वह कश्मीर चलो आंदोलन हो चाहे, चाहे चिकन नेक पॉइंट पर किए गए आंदोलनों चाहे कोविड काल में महामारी के दौरान सेवा कार्य विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता हमेशा बढ़-चढ़कर समाज सेवा में आगे रहे हैं, विद्यार्थी परिषद ने शहर के लिए शिक्षा के क्षेत्र में कई सारी मांगे समय के साथ पूरी कराई है जैसे नया गर्ल्स कॉलेज, आदर्श कॉलेज और कई सारे शैक्षिक भवन विद्यार्थी परिषद की मांग के बाद ही निर्माण हुए हैं विद्यार्थी परिषद हमेशा से ही छात्रों को एक सही दिशा देने का काम भी करती आई है। कार्यक्रम में पिछले वर्ष का वृत्त कथन वर्तमान नगर मंत्री वैभव जैन ने किया जिसमें पिछले वर्ष हुए सभी कार्यक्रम का उल्लेख किया गया।
