अलीराजपुर लाइव के लिए आजाद नगर से वीके वाणी की रिपोर्ट
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की घोषणा के एक महीने के अंदर ही विधायक माधु सिंह डावर के प्रयासों के चलते औधोगिक प्रशिक्षक सन्सथान का शुभारम्भ जिले प्रभारी मंत्री अन्तर सिंह और कलेक्टर शेखर वर्मा ने दीप प्रव्जलित करके किया कार्यक्रम में स्वागत भाषण दिए देते हुए झाबुआ औद्योगिक प्रशिक्षण सस्थान के सयुक्त संचालक बी एस ठाकुर ने कहा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस वर्ष पुरे प्रदेश में नए 25 आई टी आई सेंटर खोले गए उसके से 25 इंदौर संभाग में खोले गए है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक नगर सिंह चौहान ने कहा की जिले में आई टी आई की सौगात के पीछे माधु सिंह जी की मेहनत है जो पिछले पांच छह साल से सासन से लगातार मांग कर रहे थे
विधायक माधु सिंह डावर ने संबोधित करते हुए कहा की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का भाबरा से विशेष प्रेम है और वो हमेशा कहते है की भाबरा के लिए जो भो मांग होगी वो हमेशा पूरी की जायेगी इसका उदहारण आजाद स्म्रति मंदिर और भाबरा में घोषणा के मात्र सात दिन कालेज को शुरू करके पूरा किया यही नहीं मॉडल स्कुल और एकलव्य विद्यायल का शुभारम्भ किया गया विधायक
माधु सिंह ने कहा की आई टी आई की घोषणा के एक महीने में शुरू किया गया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से उनकी मांग है की आई टी आई के सभी दसो ट्रेड शुरू किया जाया ताकी हर वर्ष 240 बच्चों को रोजगार के लिए दक्ष किया जाये वही प्रभारी मंत्री अन्तर सिंह आर्य ने कहा की प्रधानमंत्री ने स्किल इण्डिया की अवधारणा का सपना देखा है और आई टी आई उसी का एक रूप है ।
Trending
- जोबट में एक साल सेवा देने के बाद एसडीएम अर्थ जैन का स्थानांतरण इंदौर हुआ
- सात दिवसीय श्री राम कथा का हुआ समापन, बड़ी संख्या में पहुंचे भक्त
- मंत्री नागरसिंह चौहान ने कन्या आश्रम में पौधा रोपण किया, शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताया
- आदि कर्मयोगी अभियान के तहत पेटलावद जनपद पंचायत सभा कक्ष में रेस्पॉन्सिव गवर्नेंस प्रोग्राम का आयोजन
- नवरात्रि का रंग…गरबा की धूम..रोग्या देवी मित्र मंडल ने शुरू की भव्य तैयारी
- PM मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर पेटलावद में नवागत SP का दौरा
- नवागत पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिंह की प्रथम अपराध समीक्षा बैठक हुई
- वादे पूरे न होने पर सहकारिता कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, खाद-बीज और राशन वितरण ठप
- झाबुआ के नए एसपी होंगे 2012 बैच के आईपीएस शिवदयाल सिंह, पदभार किया ग्रहण
- विद्युत कर्मचारी संगठन की डीसी स्रोत की बैठक हुई
Prev Post
Next Post