अलीराजपुर लाइव के लिए आजाद नगर से वीके वाणी की रिपोर्ट
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की घोषणा के एक महीने के अंदर ही विधायक माधु सिंह डावर के प्रयासों के चलते औधोगिक प्रशिक्षक सन्सथान का शुभारम्भ जिले प्रभारी मंत्री अन्तर सिंह और कलेक्टर शेखर वर्मा ने दीप प्रव्जलित करके किया कार्यक्रम में स्वागत भाषण दिए देते हुए झाबुआ औद्योगिक प्रशिक्षण सस्थान के सयुक्त संचालक बी एस ठाकुर ने कहा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस वर्ष पुरे प्रदेश में नए 25 आई टी आई सेंटर खोले गए उसके से 25 इंदौर संभाग में खोले गए है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक नगर सिंह चौहान ने कहा की जिले में आई टी आई की सौगात के पीछे माधु सिंह जी की मेहनत है जो पिछले पांच छह साल से सासन से लगातार मांग कर रहे थे
विधायक माधु सिंह डावर ने संबोधित करते हुए कहा की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का भाबरा से विशेष प्रेम है और वो हमेशा कहते है की भाबरा के लिए जो भो मांग होगी वो हमेशा पूरी की जायेगी इसका उदहारण आजाद स्म्रति मंदिर और भाबरा में घोषणा के मात्र सात दिन कालेज को शुरू करके पूरा किया यही नहीं मॉडल स्कुल और एकलव्य विद्यायल का शुभारम्भ किया गया विधायक
माधु सिंह ने कहा की आई टी आई की घोषणा के एक महीने में शुरू किया गया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से उनकी मांग है की आई टी आई के सभी दसो ट्रेड शुरू किया जाया ताकी हर वर्ष 240 बच्चों को रोजगार के लिए दक्ष किया जाये वही प्रभारी मंत्री अन्तर सिंह आर्य ने कहा की प्रधानमंत्री ने स्किल इण्डिया की अवधारणा का सपना देखा है और आई टी आई उसी का एक रूप है ।
Trending
- जोबट ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बने अरविंद (बबलू) डावर, कार्यकर्ताओं में उत्साह
- जीतू पटवारी ने आलीराजपुर में नियुक्त किए नए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, सौंपी कमान
- सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कॉलेज चलो अभियान के तहत जानकारी दी
- जनसुनवाई में आई वृद्ध महिला की समस्या का तुरंत समाधान करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश
- 5 वर्ष की अवधि पूर्ण कर चुके अधीक्षिको के स्थान पर की जाएगी नवीन नियुक्ति
- बोलासा संकुल केंद्र अंतर्गत बीआरसी ने विभिन्न शासकीय स्कूलों का किया निरीक्षण
- लव सेना लबाना समाज की जिला कार्यकारिणी का गठन
- अवैध रूप से संचालित क्लीनिक पर छापेमार कार्रवाई, अनुविभागीय अधिकारी पांडे ने किया सील
- बाबा बगासिया महाराज की समाधि पर दस दिवसीय मेला शुरू हुआ
- तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से युवक की मौत
Prev Post
Next Post