अलीराजपुर लाइव के लिए आजाद नगर से वीके वाणी की रिपोर्ट
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की घोषणा के एक महीने के अंदर ही विधायक माधु सिंह डावर के प्रयासों के चलते औधोगिक प्रशिक्षक सन्सथान का शुभारम्भ जिले प्रभारी मंत्री अन्तर सिंह और कलेक्टर शेखर वर्मा ने दीप प्रव्जलित करके किया कार्यक्रम में स्वागत भाषण दिए देते हुए झाबुआ औद्योगिक प्रशिक्षण सस्थान के सयुक्त संचालक बी एस ठाकुर ने कहा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस वर्ष पुरे प्रदेश में नए 25 आई टी आई सेंटर खोले गए उसके से 25 इंदौर संभाग में खोले गए है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक नगर सिंह चौहान ने कहा की जिले में आई टी आई की सौगात के पीछे माधु सिंह जी की मेहनत है जो पिछले पांच छह साल से सासन से लगातार मांग कर रहे थे
विधायक माधु सिंह डावर ने संबोधित करते हुए कहा की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का भाबरा से विशेष प्रेम है और वो हमेशा कहते है की भाबरा के लिए जो भो मांग होगी वो हमेशा पूरी की जायेगी इसका उदहारण आजाद स्म्रति मंदिर और भाबरा में घोषणा के मात्र सात दिन कालेज को शुरू करके पूरा किया यही नहीं मॉडल स्कुल और एकलव्य विद्यायल का शुभारम्भ किया गया विधायक
माधु सिंह ने कहा की आई टी आई की घोषणा के एक महीने में शुरू किया गया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से उनकी मांग है की आई टी आई के सभी दसो ट्रेड शुरू किया जाया ताकी हर वर्ष 240 बच्चों को रोजगार के लिए दक्ष किया जाये वही प्रभारी मंत्री अन्तर सिंह आर्य ने कहा की प्रधानमंत्री ने स्किल इण्डिया की अवधारणा का सपना देखा है और आई टी आई उसी का एक रूप है ।
Trending
- आबकारी विभाग ने लगातार दूसरे दिन भी ग्राम सातसेरा से पकड़ी अवैध शराब
- ग्रामीणों को सामाजिक कुरीतियों और बाल विवाह के दुष्परिणाम बताए, जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकार दी
- पेटलावद में VHP दुर्गा वाहिनी का शौर्य प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया
- 5 घंटे से ज्यादा इस गांव की बिजली रही गुल, फाल्ट ढूंढते रहे बिजली कंपनी के लाइनमेन
- आंख, कान, गला और अन्य रोगों की निशुल्क जांच और उपचार के लिए इस दिन लगेगा शिविर
- ग्राम जामली में एसपी ने बच्चों से पढ़ाई तथा उनके भविष्य के सपनों के बारे में चर्चा की
- नाबालिग को लेकर युवक फरार , पुलिस तलाश में जुटी
- पेटलावद में बड़ा हादसा : स्लीपर बस पलटने से 3 मौत, 15 से अधिक लोग घायल
- 17 से 23 में तक होने वाले श्री राम यज्ञ का निमंत्रण देने आए महाराज श्री
- आपदा प्रबंधन हेतु सिविल डिफेंस वॉलंटियर(स्वयंसेवकों) का किया जाएगा चिन्हांकन, इच्छुक यहाँ कर सकते है आवेदन ..
Prev Post
Next Post