फिरोज खान की रिपोर्ट
आलीराजपुर। बोरकुण्डीया में श्री प्राणनाथ सेवा सीमित द्वारा कराए जा रहे एक दिवसीय ब्रह्मज्ञान महोत्सव में पूज्य श्री राजन स्वामीजी महाराज की कथा चंद्रसेखर आज़ाद नगर (भाबरा) के ग्राम बोरकुंडिया में आयोजित की गई ।
इस आयोजन में बड़ा खटाजा , रिगोल , बड़गांव , छोटा खुटाजा , मालपुर सहित सेजावाडा के हजारों श्रद्धालु मौजूद थे। साथ ही नगर पालिका आलीराजपुर की अध्यक्ष सेना महेश पटेल ने भी कथा सुनक़र पूज्य श्री राजन स्वामी महाराज का आशीर्वाद लिया इससे पहले भी रिगोल में पूज्य राजन स्वामी जी महाराज जी की कथा सुनने के लिए नपा अध्यक्ष सेना पटेल पहुंची थी और कथा सुनने का आनन्द लिया। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष लाइक़ शेख ,हरीश भाबर , दिलीप बारीया, युवा नेता दिलीप पटेल, सोनू वर्मा , पूर्व पार्षद राजू बामनिया ,सभी ने कथा सुनकर महाराजा का आशीर्वाद लिया।
