शिवा रावत
उमराली से लगभग 5 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत डाबडी में जब स्वास्थ्य अधिकारी निशा चौहान जब 18/09/2024 को जब कार्यकालीन समय सुबह 10:30 हेल्थ सेंटर पहुंची तो उन्हें गेट का ताला टूटा हुआ मिला अंदर गई तो सब सामान बिखरा हुआ मिला टूटा हुआ मिला। भीतर ही ओपीडी रूम में रखी दवाइयां की बोतलें भी टूटी हुई मिली तथा मेडीकल उपकरणों के साथ भी छेड़छाड़ कर तोड़फोड़ की गई। जब उन्हें कोई सामग्री नही मिली तो कार्यलय भवन के सम्पूर्ण इलेक्ट्रॉनिक स्विच बोर्ड़,वायरिंग तार, आदि चोरी कर ले गए।तथा पुलिस चौकी उमराली में आवेदन दिया गया।
