छकतला। जीएनडी गोल्ड कंपनी में रुपए जमा करने वाले लोगों ने जनसुनवाई में आवेदन देकर रुपए दिलाने की मांग कलेक्टर से की। आवेदन में ग्रामीणों ने बताया फिरोज खान पिता दीलावर खॉन मकरानी निवासी छकतला, सलीम खान पिता फिरोज खान मकरानी निवासी छकतला और शाहीद खान पिता फिरोज खान मकरानी तीनों पिता-पुत्रों ने मिलकर जीएनडी गोल्ड कंपनी के नाम पर छकतला एवं आसपास के क्षेत्रों में जाकर ग्रामीणों के सेविंग खाते खोले थे। उन्होंने 5 वर्ष की अवधि का टर्म दिया था। लेकिन 6 वर्ष होने के बाद भी राशि नहीं दी जा रही। पेमेंट का भुगतान नहीं होने से ग्रामीणों ने कलेक्टर से जनसुनवाई में गुहार लगाई है। उन्होंने जनसुनवाई में आवेदन देकर रुपए दिलाने की मांग करते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की है।
