आलीराजपुर पुलिस ने वृहदस्तर पर चलाया विशेष स्वच्छता अभियान, पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से की सफाई
आलीराजपुर। मध्य प्रदेश शासन एवं पुलिस महानिदेशक म0प्र0 भोपाल द्वारा अयोध्या में दिनांक 22 जनवरी 2024 को प्रस्तावित भगवान श्रीराम की प्राणप्रतिष्ठा कार्याक्रम के तारतम्य में शासकीय भवनों, कार्यालयों, परिसर इत्यादि में दिनांक 16.01.2024 से 21.01.2024 तक संपूर्ण राज्य में विशेष स्वच्छता अभियान चलाये जानें के निर्देश जारी किए गए थे । पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने बताया कि इन निर्देशों के पालन में अलीराजपुर पुलिस के द्वारा आज दिनांक 18 जनवरी 2024 को जिला के सभी कार्यालय, अनुविभागीय पुलिस कार्यालय, थाना, चौकी, शासकीय पुलिस आवास परिसर, परेड ग्राउण्ड इत्यादि स्थानों पर एक साथ पुलिस अधि0/कर्म0 के द्वारा सामुहिक रूप से स्वच्छता अभियान चलाया गया।

 
						 
			