मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
विगत दस दिनों से क्षेत्र में विराजमान रहे रिद्धि सिद्धि के दाता गौरी सूत गजानन अनंत चतुर्दशी पर विधि विधान के साथ गाजे बाजे और तेज वर्षा तथा बादलों की गड़गड़ाहट के बीच कुछ समय तक रुकी वर्षा के बाद नाचते गाते भक्तों ने हथनी नदी में बप्पा का विसर्जन किया गजानन बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ आदि के उद्घोष के भारी मन से बुद्धि के दाता को विदाई दी।

अनंत चतुरदसी के दिन गणपति विसर्जन किया जाने का प्रावधान है जबकि गणेश चतुर्थी को इन्हें विधि विधान के साथ प्रतिष्ठित किया गया। आम्बुआ बाल शिव भक्त मंडल एवं रामायण सुंदरकांड मंडल के संयुक्त तत्वाधान में गणेश जी की स्थापना की गई थी मंडल द्वारा लगभग 8 दिनों तक विभिन्न प्रतियोगिताएं जिसमें लेमन रेस, जलेबी रेस, चेयर रेस रंगोली तथा फैंसी ड्रेस के साथ ही डांस प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कार तथा प्रमाण पत्रों का वितरण बाल शिव भक्त मंडल द्वारा अगले सप्ताह एक विशेष कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा वितरण किया जाना है आज विसर्जन के पूर्व रथ पर विराजित श्री गणेश जी ने कस्बा भ्रमण किया।
