मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
विगत सप्ताह से बारिश का इंतजार कर रहे कृषकों को क्षेत्र में 10 जुलाई की रात से हो रही रिमझिम वर्षा से राहत मिली है कम बारिश के बावजूद हथनी नदी के ऊपरी क्षेत्रों में हुई जोरदार बारिश के कारण 11 जुलाई की सुबह 9 बजे नदी में पानी की आवक बढ़ जाने से हथनी नदी किनारे से लगकर बह निकली जिससे कृषकों में हर्ष व्याप्त है।
