मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
बोहरा समाज ने शनिवार को ईदमिलादुन्नबी का पर्व उल्लासपूर्वक मनाया।इस मौके पर समाजजनों ने मोहम्मदी स्काउट बैंड के साथ गांव के प्रमुख मार्गों से जुलूस निकाला।जुलूस में मिलादुन्नबी पर्व एवं देश भक्ति के नारे लगाते हुए समाजजन लाइन कतार में चल रहे थे।जुलूस लेकर बोहरा समाज के जनाब बुरहानुद्दीन मुल्ला , शेख मुल्ला हुसैनी भाई शेख मुल्ला महोम्मद भाई चल रहे थे।जुलूस में समाजजनों के साथ नन्हे मुन्ने बच्चे भी बड़ी संख्या में शामिल थे।इसके बाद मस्जिद में जाकर खुशी की मजलिश अक़्द की गई ।
