आलीराजपुर लाइव के लिये रिजवान खान की रिपोर्ट।
नगर के वार्ड क्रमांक 2 एवं 3 फिल्टर प्लांट मार्ग पर स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका द्वारा समय पर संचालित नहीं की जा रही है। साथ ही साथ उक्त आंगनवाड़ी केन्द्र के भवन में ही कुम्हार के द्वारा पानी के मटके रख दिये गये है। इस ओर जिला मुख्यालय पर बैठे एकीकृत बाल विकास सेवा के आला अधिकारीगण का जरा भी ध्यान नहीं है। उक्त आंगनवाड़ी केन्द्र वार्ड क्रमांक 1 विद्युत मण्डल के पीछे वाटर फिल्टर व जिला चिकित्सालय मार्ग पर नाले के उस पार वार्ड क्रमांक 2 की व वार्ड क्रमांक 3 की आंगनवाड़ी दोनों एक ही स्थान पर वार्ड क्रमांक 1 में पास पास में बनी हुई है। इसका कारण यह है कि वार्ड क्रमांक 2 एवं 3 की आंगनवाड़ी एक ही कमरे में संचालित की जा रही है। जबकि वहां पर दो आंगनवाड़ी भवन स्थित है। एक कमरे में दो वार्डाें की आंगनवाड़ी को संचालित कर शासन को गुमराह किया जा रहा है। अलीराजपुर नगर के 18 वार्डाें की 22 आंगनवाड़ी केन्द्रों का मुआयना किया जाये तो इन जवाबदार अधिकारियों द्वारा कई प्रकार की अनियमितताए पाई जा सकती है। नगर की कई आंगनवाड़ी केन्द्र ऐसी भी है, जहां पर आंगनवाड़ी के नाम से शासन को चुना लगाया जा रहा है। कई आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों की कम उपस्थिति के चलते हाजरी रजिस्टर में मैनटेन नहीं हो पा रहा है। अलीराजपुर नगर के कई सक्षम वार्डाे में भी नाम मात्र आंगनवाड़ियों के नाम से प्रदेष शासन को लाखों का चुना लगाया जा रहा है। जब यह स्थिति जिला मुख्यालय पर है जहां पर एक ही कुम्हार के द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र में पानी के मटके का भण्डारण किया गया है तो जिले के अनेक विकासखण्डों में संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों की क्या स्थिति होगी। इस संबंध में अलीराजपुर लाइव ने कलेक्टर शेखर वर्मा से दुरभाष के माध्यम से उक्त आंगनवाड़ी केन्द्र के बारे में सुचना दी गई तो कलेक्टर शेखर वर्मा ने कहा कि मैं उक्त आंगनवाड़ी केन्द्र को संबंधित विभाग से दिखवाता हूं।
Trending
- सारंगी में चाकूबाजी की घटना का खुलासा
- राधेश्याम मालानी का आकस्मिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर
- एयरटेल टावर की करीबन 1728 फीट केबल चोरी
- ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से घायल हुए ग्रामीणों को देखने अस्पताल पहुंचे एसपी, डॉक्टर से लिया हेल्थ अपडेट
- ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से तीन की मौत, कई घायल हुए
- थाना थांदला पर जब्त वाहन UP93CT9721 (आलोक एक्सप्रेस पार्सल वाहन प्राइवेट लिमिटेड ) के वाहन स्वामी व अन्य आरोपियों पर शीघ्र हो सकती है FIR दर्ज
- ग्राम सभा की बैठक में नवीन ग्राम सभा गठन किया
- श्रीराम गौशाला समिति ने नवागत कलेक्टर नीतू माथुर का स्वागत किया
- रविवार सुबह सापन नदी में मिले शव की हुई पहचान
- सापन नदी में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली, गांव में सनसनी फैली