अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक द्वारा मतदान केंद्रों का अवलोकन, मूल-भूत व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की

- Advertisement -

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

विधानसभा क्षेत्र जोबट के आगामी दिनों में होने जा रहे उपचुनाव की तैयारियों का जायजा लेने हेतु आज आम्बुआ में मतदान केंद्रों का अवलोकन करने हेतु जोबट विधानसभा निर्वाचन हेतु पुलिस पर्यवेक्षक के रुप में श्री पुनिया ने निदेशक कर आवश्यक निर्देश दिए।

विधानसभा क्षेत्र जोबट (192) की विधायक सुश्री कलावती भूरिया आकस्मिक निधन से रिक्त हुई सीट पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव होने जा रहे हैं जिसकी तैयारी में यहां राजनीतिक दल जी जान से जुटे हैं वहीं प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां जोरों पर है तैयारियों का जायजा लेने हेतु प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दौरे किए जा रहे हैं इसी कड़ी में आज 12 अक्टूबर को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री एम.एस पुनिया (IPS) जिन्हें जोबट विधानसभा क्षेत्र का पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। आम्बुआ में इस बार कोरोना गाइडलाइन के कारण 6 मतदान केंद्र बनाए गए हैं 3 मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय तथा तीन मतदान केंद्र हाई सेकेंडरी स्कूल में बनाए गए हैं इन मतदान केंद्रों का निरीक्षण श्री पुनिया द्वारा किया गया मतदान केंद्रों पर पेयजल, विद्युत व्यवस्था तथा यदि धूप हुई तो मतदाताओं हेतु टेंट की व्यवस्था तथा पुलिस कर्मियों की सुरक्षा व्यवस्था आदि की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश प्रदान किए। श्री पुनिया के साथ अलीराजपुर तहसीलदार श्री अजय पाठक, थाना प्रभारी योगेंद्र सजोतिया, हल्का पटवारी जीतेंद्र डुडवे, वरिष्ठ पत्रकार जगराम विश्वकर्मा, बी.एल.ओ मुकाम सिंह डुडवे, गोपाल गोयल, रणसिंह रावत, राजेंद्र सिंह रावत, पंचायत सचिव गिलदार सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।