देखिए पुलिस का मानवीय चेहरा, पुलिस लाइन चौराहे पर बैठे बुजुर्ग को खिलाएं फल.. असहाय महिला को दिया राशन

0

 नवनीत त्रिवेदी @ झाबुआ

जिले के साथ प्रदेश में जहां एक और कोरोना कर्फ्यू लागू है, कई जगह पर कर्फ्यू का पालन करवाते हुए पुलिस का सख्त चेहरा सामने आता है ।वहीं दूसरी ओर झाबुआ पुलिस मानवता की मिसाल पेश कर रही है।, आज पुलिस थाना झाबुआ की टीम द्वारा झाबुआ में अस्थाई सब्जी वाले ग्रामीणों को मास्क वितरण किया गया।पुलिस लाइन तिराहे पर बैठे मानसिक दिव्यांग बुजुर्ग को फल दिलाए गए । साथ ही छोटे तालाब के पास रहने वाली एक असहाय महिला को उपनिरीक्षक असलम पठान द्वारा राशन अपनी ओर से दिया गया, लगातार देखने में आता है कि पुलिस का नाम आते ही आम जनमानस के दिमाग एक कठोर एवं अनुशासित छवि का निर्माण होता है । वही इस विपदा की घड़ी में झाबुआ पुलिस द्वारा इस तरह की सेवा एवं सहयोग औरों के लिए प्रेरणा है।

*झाबुआ लाइव भी आप से अपील करता है की जितनी हो सके ,जैसी हो सके अगर आपके आसपास कोई ऐसा व्यक्ति है ,ऐसे लोग हैं जो इस कोरोना कर्फ्यू में आर्थिक संकट झेल रहे हैं, दूसरी परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो उनकी मदद कीजिए।*अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले, निकले तो भी मास्क अनिवार्यतः पहने, सामाजिक दूरी का पालन करे, टीकाकरण अवश्य करवाये..*

Leave A Reply

Your email address will not be published.