जिला आपदा प्रबंधन की बैठक संपन्न जिले में 10 तारीख के बाद आगे बढ़ना लगभग तय

0

नवनीत त्रिवेदी, झाबुआ

जिला आपका प्रबंधन समूह की बैठक आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह डंग, सांसद गुमान सिंह डामोर, जिलाधीश सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन एवं प्रशासनिक अधिकारियों, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ,राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा के बाद सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया की कोरोना संक्रमण की रफ्तार कुछ दिनों में झाबुआ जिले में कम हुई है। मगर जिले को कोरोना मुक्त करने के लिए कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया जाना आवश्यक है ।कोरोना कर्फ्यू को आगे बढ़ाए जाने को लेकर लगभग जिला आपदा प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों द्वारा सकारात्मक सहमति की गई।
इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा जिले की कमान संभाले जाने के बाद जिस तरीके से जिले में सकारात्मक परिवर्तन आए हैं। ऑक्सीजन की किल्लत दूर हुई है उसको लेकर सभी सदस्यों द्वारा कलेक्टर को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। साथ कुछ मुद्दों पर चर्चा हुई जिसमें यह कहा गया कि आगामी 10 तारीख के बाद कृषि यंत्रों को कुछ घंटों की छूट प्रदान की जा सकती है, फल एवं सब्जी वाले को जो अभी तक सुबह 6 से 10 तक अनुमति है उसे भी आगे बढ़ाया जा सकता है एवं कुछ अत्यावश्यक चीजों पर आंशिक छूट दी जा सकती है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो में जहां कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामले आ रहे हैं ।वहां मेडिकल कैंप भी लगाए जाने को लेकर चर्चा हुई, संभव है कि आगामी 2 से 3 दिनों बाद करुणा करके कितने दिन का और बढ़ेगा इसको लेकर आदेश जारी होगा।बैठक की समाप्ति के पश्चात पूर्व जिला पंचायत की अध्यक्ष एवं वर्तमान में जोबट विधायक कलावती भूरिया के असामयिक निधन पर उन्हें 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.