कलेक्टर गुप्ता व एसपी भागवानी ने दौरा कर मैदानी स्थिति का जायजा लिया

0

फिरोज खान, अलीराजपुर
कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के मद्देनजर जिलेभर में लागू कोरेाना कफ्र्यू के प्रभावी क्रियान्वयन तथा मैदानी स्तर की स्थिति का जायजा कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुरभि गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक विजय भागवानी ने लिया। कलेक्टर गुप्ता एवं एसपी भागवानी ने सोंडवा क्षेत्र में छकतलाए उमराली सोडवा सहित अन्य ग्रामीण इलाकों में कोरोना कफ्र्यू के तहत प्रतिबंधात्मक दिशा निर्देशों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने छकतला से लगी मप्र एवं गुजरात बार्डर पर चेक पाइंट की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां उन्होंने चेक पाइंट में आने.जाने वाले व्यक्तियों के स्वास्थ्य परीक्षण संबंधित व्यवस्था देखी। साथ ही मैदानी स्तर पर तैनात अधिकारी.कर्मचारीगण को आवष्यक दिशा निर्देश दिए। ग्राम छकतला/ उमराली में कोरोना कफ्र्यू के कडाई से पालन संबंधित निर्देश दिए। सोंडवा में अनुभाग स्तरीय कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए वहां टीकाकरण, किल कोराना अभियान के तहत सर्वे, कोरोना कफ्र्यू का प्रभावी क्रियान्वयन सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम देवकीनंदन सिंह, तहसीलदार कैलाश सस्तिया, बीईओ रामानुज शर्मा सहित अन्य मैदानी अमला उपस्थित था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.