तहसीलदार के नेतृत्व में सुदूर ग्रामो में सेम्पलिंग के लिए पहुची टीम, उसके बाद ऐसा कुछ हुआ..

0

गोपाल राठोड़@ झाबुआ Live

तहसीलदार कट्ठीवाड़ा प्रभारी सन्तुष्टि पाल लगातार अपने क्षेत्र में भृमण कर जमीनी हकीकत जानकर पूरी टीम के साथ लगातार गाव गाव में हल्का पटवारी, स्वास्थ्य विभाग, ANM, आशा,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सचिव के माध्यम से सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में सतत निरीक्षण कर कोविड संक्रमण की जांच,सेम्पलिंग करवाने का काम कर रहे है।
साथ ही सिमतेमेटिक लोगों को जांच करवाने के निर्देश, समझाईश दे रहे है।
ग्राम पंचायत फूलमाल में सेम्पलिंग के लिए पहुची टीम तो ग्रामीणों ने अपने दरवाजे,झपले बन्द कर लिए ओर जांच सेम्पलिंग करवाने से मना कर दिया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बाटी जा रही किट दवाई का भी सकारात्मक असर दिखने को मिला है।

इस दौरान हल्का पटवारी अन्क्लेश चौहान बन्द दरवाजे को ठोककर अंदर से बुलाने की कोशिश करते नजर आए और तहसीलदार पाल उन्हें समझाईश देंकर बाहर बुलाने की कोशिश कर रहे है ये वीडियो वायरल हुआ।
ग्रामीण क्षेत्रो में तहसीलदार पॉल के नेतृत्व में चिकित्सा विभाग से डॉ0 आदित्य चौहान,सचिव करणसिंह बामनिया, अंतरसिंह जमरा, गवरसिंघ तोमर सरपंच सहित आशा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.