कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन शुरू, ग्रामीणों में दिखा उत्साह

0

जीवनलाल राठौड़, सारंगी

देशभर सहित झाबुआ जिले में भी कोरोना महामारी का प्रभाव है जिसके चलते पूरे जिले में कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है लेकिन इससे बचाव के लिए लोग आगे आकर बड़े उत्साह के साथ कोरोना वैक्सीन भी लगवा रहे हैं ।जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा जिला पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता पेटलावद एसडीएम शिशिर गे मावत द्वारा आमजन लोगों से कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए आह्वान किया जा रहा है ।इसी के तहत सारंगी कन्या हाई स्कूल में कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य चल रहा है।
स्वास्थ्य विभाग का अमला शिविर के माध्यम से वैक्सीन अभियान चला रहा है वही ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा वैक्सीन के प्रति लोगों में जागरूकता लाने का काम कर रहे हैं सोमवार को कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण केंद्र सारंगी पर शिविर में बड़े उत्साह के साथ पहुंच कर 20 लोगों ने वैक्सीन लगवाई।

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोमवार को वैक्सीन का पहला डोज लगवाने के बाद एमपीईबी के बाबू जीवन लाल लोहार ने कहा कि हम पूरी तरह से स्वस्थ हैं उन्होंने समस्त नगरवासियों को आह्वान करते हुए कहा संक्रमण से बचाव के लिए मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं हाथों को साबुन अथवा सैनिटाइजर से साफ करते रहे 2 गज की दूरी के निर्देशन का पालन करें 45 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति टीकाकरण अवश्य करवाएं। वही नगर के रणछोड़ लाल वर्मा ने भी वैक्सीन लगाने के बाद सभी नगर वासियों से आह्वान किया कि टीकाकरण को लेकर किसी भी तरह से डरने और भय की आवश्यकता नहीं है अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान ना दें तथा टीका अवश्य लगवाएं।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बीएमओ पेटलावद एम एल चोपड़ा सारंगी एम ओ डॉ सुरेश कटारा के मार्गदर्शन में सुपरवाइजर भरत निनामा कंप्यूटर ऑपरेटर भगोरा, एएनएम मंजुला, पवार, सी एच ओ महेश पाटीदार, हेमलता सोलंकी, सरस्वती पाटीदार, आशा सहयोगिनी कौशल्या वर्मा, आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का सराहनीय सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.