पुलिस ने दिखाई गांधीगिरी तो प्रशासन ने बीमारी से बचने के लिए हाथ जोड़कर की अपील

0

 रितेश गुप्ता @ थांदला

बीते कई दिनों से पुलिस एवं प्रशासन द्वारा लॉक डाउन का सख्ती से पालन किए जाने को लेकर कई प्रयास किए गए। लोक डाउन को सख्ती से पालन करवाने हेतु कई लोगों को चौराहे पर सजा दी गई, कई लोगों का अर्थदंड दिया गया तो कई लोगों को अस्थाई जेल में भी डाला गया। परंतु आज नगर में पुलिस को प्रशासन का गांधीगिरी वाला चेहरा सामने आया। पुलिस एवं प्रशासनिक अमले द्वारा नगर में मार्च किया गया। इस दौरान प्रशासनिक कर्मचारियों द्वारा हाथ जोड़कर आमजन को सुरक्षित रहने का संदेश दिया गया । पुलिस अधीक्षक झाबुआ के निर्देशन ,तथा एसडीओपी महोदय थांदला के मार्गदर्शन में, एवं थाना प्रभारी थांदला अनिल बामनिया के नेतृत्व में ,
थांदला थाने के स्टॉप उप निरीक्षक सुनीता चौहान ,स.उ नि. महावीर सिंह ,खेम सिंह चौहान ,प्रधान आरक्षक अमित सिंह, आरक्षक कमल ,सोहन, अक्षय ,वर्षा ,राहुल, चंद्रभान , एवं कोरोना वारियर्स की टीम लेकर थांदला नगर मैं पैदल पैदल भ्रमण कर कोरोना कर्फ्यू के दौरान सतर्क रहने एवं अपने घर में रहने मास्क एवं सैनिटाइजर का उपयोग करने की समझाइश दी गई है ,
और अगर किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या होती है तो डॉक्टर को दिखाएं एवं डॉक्टर के निर्देशन मैं इलाज कराएं ,
पुलिस ,प्रशासन आपके सहयोग के लिए ,
आप की सुरक्षा के लिए है ,
आपकी सेवा एवं सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है।
जो दिन-रात आपको एवं समाज को एवं कस्बे को सुरक्षित रखने हेतु लगातार मेहनत एवं प्रयास कर रहा है। जनता भी अपने घरों में रहकर पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग कर सकती है।
कोरोना एक गंभीर बीमारी है जिसे नियंत्रण करने हेतु कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है, जिसका आप पालन करते हुए अपने आपको एवं घर के बाकी सदस्यों को घर में सुरक्षित रख सकते हैं ।इन बातों को लेकर संपूर्ण कस्बा थांदला में भ्रमण कर जनता को दोनों हाथ जोड़कर अनुरोध कर जागरूक करने ,
कोरोना कर्फ्यू का पालन करने की अपील की गई है।कस्बा थांदला मे पैदल-पैदल कस्बा भ्रमण की संपूर्ण कार्यवाही में कोरोना वारियर्स के रूप में-संतोष माली सचिव खजूरी, विजय भूरिया रोज.सहा. मछलीमाता, कैलाश मावी रोज. सहा. कोटडा,तारिया अड़ सचिव कोटडा ,रतन झंनिया सचिव छोटी धामनी, विनोद वसुनिया रोज. सहा. बड़ी धमनी, दीपक मईड़ा रोज. सहा.नवापाड़ा कस्बा, दिनेश मचार रोज. सहा.छोटी धामनी, वीरेंद्र देवदा रोज.सहा. खजूरी, कालू सिंह रोज.सहा सेमलपाड़ा इन लोगों का भी अहम सहयोग रहा, जिनके द्वारा जनता को दोनों हाथ जोड़ कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से बचने के लिए अपील गई है l

Leave A Reply

Your email address will not be published.