ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना सैंपलिंग कर उपचार व दवाइयां उपलब्ध करवाने को लेकर विधायक पटेल ने कलेक्टर को लिखा पत्र

0

फिरोज खान, अलीराजपुर
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना सैंपलिंग कर मरीजों का उपचार और आवश्यक दवाईयां उपलब्ध करवाने को लेकर विधायक मुकेश पटेल ने कलेक्टर सुरभि गुप्ता को पत्र लिखकर पर्याप्त और सुचारू व्यवस्थाएं करने की मांग की।
कलेक्टर को लिखे पत्र में विधायक पटेल ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के द्वितीय चरण के चलते पूरे जिले में जनता कफ्र्यू वर्तमान में लागू करने के साथ प्रशासन द्वारा आवश्यक सुझाव व निर्देशों के पालन जनता से करवाए जा रहे है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश परिवारों के लोग सर्दी, खांसी, बुखार, वायरल फीवर आदि से ग्रसित हो रहे है। वे डर के कारण घर से बाहर नहीं निकल रहें। जिससें की वह नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में अपनी जांच करवाकर उपचार का लाभ ले सके।
ऐसी स्थिति में और अधिक बीमारी फैलने की संभावना को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रो में फलिया/फलिया, मोहल्ला-मोहल्ला और घर-घर में जाकर परिवारों की कोविड-19 की सैंपलिंग ली जाना आवश्यक है। उन्हें यह भी सुझाव दिया जाना जरूरी है कि जांच होने के बाद पॉजिटीव आ भी जाते है तो आप डरे नहीं आपकी स्वास्थ्य की पूरी सुविधा घर पर ही दी जाएगी और आपको अपने घर से बाहर नहीं निकलना यानि एक दूसरे से संपर्क में नहीं आना है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा और सैंपलिंग दल के सहयोग के लिए पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग लिया जाए ताकि किसी भी दल के साथ किसी भी प्रकार की घटना की संभावना नहीं बने। साथ ही सोंडवा विकास खंड अंतर्गत उमरठ में निर्मित स्वाथ्य विभाग का भवन जहा पर ज्यादा बीमार मरीजो को भर्ती कर उनका उपचार किया जा सकता है। वहां पर डॉक्टर और आवश्यक स्टाफ को नियुक्त कर उक्त भवन में उपचार सुविधा तत्काल प्रारंभ की जाए।
विधायक पटेल ने अनुरोध किया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्र के समस्त ग्रामों में उपरोक्तानुसार कोविड.19 की सैंपलिंग कर मरीजो को आवश्यक दवाईया ओर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाए ताकि इस वैश्विक महामारी से लोगो को बचाया जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.