सुखद खबर ;अब चलित मोबाइल से मिलेगा ऑक्सीजन सिलेंडर कैसे ओर कब मिलेगा पढ़िए पूरी खबर….

0

 लवेश स्वर्णकार @रायपुरिया

पेटलवाद तहसील में अब जिला प्रशासन की तरफ से चलित ऑक्सीजन वेन सेवा शुरू कर दी है । जो घर आकर आपको सिलेंडर की सेवा प्रदान करेगी अगर आप घर पर आइसोलेशन में हो और आपको या आपके परिवार के सदस्य को ऑक्सीजन की जरूरत हो तो आप खाली सिलंडर लेकर ऑक्सीजन का भरा सिलेंडर ले सकते है और अगर आपके पास सिलेंडर नही है तो उसके लिए आपको डॉक्टर की पर्ची दिखाना अनिवार्य रहेगी तब आपको ऑक्सीजन का सिलेंडर दे दिया जाएगा उक्त जानकारी तहसीलदार जितेंद्र अलावा ने दी है कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देश पर यह वेन पेटलावद पहुच गई है एसडीएम शिशिर गेमावत ने इस व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए अवलोकन किया और जनता से अपील की है कि आपको जरूरत महसूस होने पर घर ऑक्सीजन सिलेंडर दे दिया जाएगा चलित वेन से ऑक्सीजन सिलंडर के लिए जिला प्रशासन ने 9340788044 नायब तहसीलदार का नम्बर भी वेन पर अंकित करवाया है इसके साथ ही इसके अलावा आप तहसिलदार जितेंद्र अलावा से उनके नम्बर 8839982743 पर भी संपर्क कर सकते है प्रशासन आपकी मदद के लिए तत्पर है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.