पुलिसिंग के साथ सामाजिक कार्य को निर्वहन करता रायपुरिया पुलिस बल

0

लवेश स्वर्णकार 

कस्बा रायपुरिया में स्थित आदिम जाति सोसाइटी द्वारा बीपीएल योजना के अंतर्गत अनाज वितरण का कार्य किया जा रहा है थाना प्रभारी तेजमल पवार द्वारा विगत दिनों से यह देखा जा रहा था कि अनाज प्राप्त करने वाले आसपास के ग्रामीण जन दिन भर धूप में बैठते थे और अपनी बारी आने पर सोसाइटी से अनाज प्राप्त कर वापस घर जाते थे अनाज लेने आने में एवं वापस अनाज लेकर घर जाने में करीबन दो-तीन घंटे का समय लगता है ग्रामीण जन दिन में धूप में ही बैठ कर अपनी बारी का इंतजार करते थे इस पीड़ा को रायपुरिया थाना के थाना प्रभारी तेजमल पवार ने समझा और पुलिस अधीक्षक  आशुतोष गुप्ता एवं पेटलावद के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सोनू डाबर को आम जनता की इस पीड़ा से अवगत कराया एवं  पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन में एवं  एसडीओपी पेटलावद के मार्गदर्शन में इस पीड़ा को दूर करने के लिए थाना प्रभारी रायपुरिया तेजमल पवार ने अपने निजी खर्चे से एक टेंट लगवा दिया जिससे कि अनाज प्राप्त करने वाले ग्रामीण जनों को धूप से निजात मिल सके एवं टेंट के नीचे बैठकर अपनी बारी आने पर अनाज लेकर सकुशल वापस घर जाएं इस प्रकार रायपुरिया थाने के थाना प्रभारी तेजमल पवार और उनका पुलिस स्टाफ सतत कोविड-19 जैसी गंभीर ड्यूटी के साथ-साथ सोशल पुलिसिंग का भी कार्य कर रहे हैं जिससे कि रायपुरिया क्षेत्र की जनता को पुलिस द्वारा दी जा रही है इस सुविधा का सीधा लाभ भी प्राप्त हो रहा है रायपुरिया क्षेत्र की जनता में पुलिस के प्रति आत्म सम्मान बढ़ा है और जनता में हर्ष है थाना प्रभारी तेजमल पवार एवं उनके स्टाफ की चारों और तारीख भी हो रही है

Leave A Reply

Your email address will not be published.