पुलिस ने मानवता की दी मिसाल : भूखे मजदूर परिवार को भोजन करवाकर उनके गंतव्य तक पहुंचाया

0

जितेन्द्र वाणी, नानपुर
वर्तमान में लॉकडाउन का दौर चल रहा है जिसमें पुलिस प्रशासन मोर्चा संभाले हुए हैं एवं प्रदेश के अन्य जिलों में पुलिस सख्त बरत रही है। शासन की गाइड लाइन का पालन करवाने के लिए पुलिस ने इसे चुनौती की तरह लेते हुए कईयों के खिलाफ आपदा अधिनियम के मुकदमे दर्ज किए तो कईयों से समन शुल्क वसूला व कईयों को अस्थाई जेल तक पहुंचाकर सजा दी है। बात करे अलीराजपुर जिले की पुलिस तो मानवता के कार्य इस महामारी में भी कर रही है। अलीराजपुर जिले के चांदपुर जो कि गुजरात बार्डर से जुड़ी है , जहां से अलीराजपुर थाना चांदपुर से कई मजदूर पैदल आ रहे थे छोटे छोटे बच्चो के साथ परेशान होते भूख जरूरत मन्द लोगो के लिए थाना प्रभारी मोहनसिंह डावर ने बताया कि यह मजदूर धार जिले के बाग थाने के थे जिनकी संख्या 30 से 35 बुजुर्ग व बच्चे महिलाओं को पुलिस ने भोजन करवाया। गौरतलब है कि कोरोना की चैन तोडऩे के लिए वाहनों की आवाजाही बन्द है ऐसे में भोजन के साथ वाहन की व्यवस्था भी कर सभी को अपने गंतव्य तक पहुंचाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी मोहनसिंह डावर ने पहले लॉकडाउन में नानपुर थाने में भी बहुत गरीब लोगों की मदद की थी ऐसे में उनकी जिले भर में प्रसंशा की जा रही है सभी लोगो ने इस नेक कार्य के लिए थाना प्रभारी की देश भक्ति जन सेवा का अपने तरह का यह कार्य की सभी ने प्रशंसा की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.