कोरोना महामारी में चौहान परिवार दि नि:शुल्क एम्बुलेंस की सौगात,सांसद डामोर ने बीएमओ को चाबी की सुपूर्द

0

आकाश उपाध्याय/सुनील खेड़े* जोबट
कोरोना जैसी महामारी से पुरा विश्व लड रहा है वही स्थानीय स्तर पर भी आये दिन कोरोना की संख्या बढती नजर आ रही है । ऐसे में नगर के पूर्व नपा अध्यक्ष दीपक चौहान द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जोबट में सुविधा की दृष्टि से नई एम्बुलेंस भेंट की। उक्त एम्बुलेंस सांसद गुमानसिंह डामोर व दीपक चौहान द्वारा बीएमओ डॉ विजय बघेल को चाबी सौंपी।नगर के भाजपा नेता दीपक चौहान से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि कोरोना की इस महामारी में लगातार एम्बुलेन्स के अभाव की बातें सामने आ रही थी । जहा एक तरफ स्थानीय स्तर पर दो शासकीय एंबुलेन्स कोरोना मरीजो को कोविड केयर सेंन्टर ले जाने के लिये ही घंटों इंतजार करना पडता है तो आप सोचिये गम्भीर मरीजो को आपतकाल स्थिति अन्यत्र ले जाने हेतु एंबुलेन्स आने मे देरी का परीणाम क्या हो सकता है । इसी कारण बाबा बालीपुर धाम गुरूजी के आदेश के बाद नगरहीत में मेरे द्वारा मेरे पिता स्व0 प्रतापसिंह चौहान की स्मृति में एक एम्बुलेंस दी गई। आपने आगे बताया कि उक्त एम्बुलेन्स निशुल्क रहेगी ड्रायवर व मेन्टनेंस हमारे द्वारा खर्च किया जाएगा, आवश्यक व्यक्ति को केवल ईंधन जेब से देना होगा । भेंट के इस कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रिय सांसद गुमानसिंह डामोर द्वारा एम्बुलेंस की चाबी बीएमओ विजय बघेल को सुपुर्द की गई तथा सांसद ने कहा की इस महामारी में शासन व प्रशासन अपने स्तर पर पुरजोर ताकत से लगा हुआ है वही सामाजिक संगठन व कई संस्थाने भी सहयोग कर रही है इसी कडी में हमारी पार्टी के नेता व पुर्व नपा अध्यक्ष चौहान द्वारा जनहित में एम्बुलेंस भेट की गई है निश्चित ही ये साधुवाद के पात्र है। हमारी भाजपा सरकार एवं हमारी पार्टी के कार्यकर्ता लगातार इस महामारी में हर संभव सहयोग कर रहे है । उक्त एम्बुलेंस भेट कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष वकीलसिंह ठकराला, नागरसिंह चौहान, किशोर शाह, अलीराजपुर नपा अध्यक्ष रितु डावर, पूर्व जोबट विधायक माधुसिंह डावर, राकेश अग्रवाल, नपा उपाध्यक्ष संजय वाणी, हीरालाल शर्मा, डॉ अशुंल चौहान आदि भी उपस्थित थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.