कोरोना गाइड लाइन का पालन कर, धर्मावलंबियों ने हनुमान जयंती सादगी से मनाई

0

भूपेन्द्र बरमंडलिया, मेघनगर
मेघनगर अंजनी के लाल पवनपुत्र हनुमान जयंती भी गतवर्ष की तरह इस बार भी कोरोना काल मे हर्ष उल्लास के बजाय घरों व मंदिरों में पूजा आरती अनुष्ठान तक सीमित रहे। घरों में कोरोना के चलते में न भंडारे हुए न मंदिरों में कोई आयोजन हुए। प्रतिष्ठित हनुमान आश्रम पीपलकोटा में महंत दयाराम दासजी द्वारा मंगल आरती हनुमान स्मृति अनुष्ठान व दोपहर हनुमान जन्म आरती कोरोना गडलाई अनुसार मनाई गई। महंत जी ने कहा बस अब संकट मोचन हनुमान जी जल संकट हरे व कोरोना से देश समाज व जन-जन को मुक्ति मिले पंचमुखी हनुमान मंदिर रंभापुर को में सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ के साथ हनुमान जयंती साथ के अनुसार मनाई गई। मारुति नंदन हनुमान मंदिर मालटोडी झाराडावर में भी हनुमान जयंती पर हनुमान जी की आरती हुई एवं सादगी के साथ हनुमान से जल्दी ही संकट हरने की आशा में प्रार्थना की गई। हनुमान मंदिर खच्चर टोडी, कांटे वाले हनुमान मंदिर मेघनगर, रंगीले हनुमान मंदिर रेलवे स्टेशन मेघनगर सादगी व आस्था अनुसार मनाई गई। प्राचीन हनुमान मंदिर रभासागर रंभापुर में हनुमान जयंती पर प्राप्त हनुमान चालीसा को दोपहर हनुमानजी का चोला के साथ सुंदरकांड पाठ व क्षेत्रवासियों ने तीर्थ दर्शन लाभ कोरोनागाइड अनुसार किया। मारुति नंदन हनुमान मंदिर फूटतलाब में भी हर वर्ष की तरह उल्लास की बजाय सादगी दिखाई दी वह बजरंगबली की आरती महंत मुकेश दास जी महाराज ने की हनुमान मंदिर में हर बार की जगह सादगी एवं शांति नजर आई कई श्रद्धालुओं ने अपने घरों में हनुमान चित्र पर माल्यार्पण सुंदरकांड पाठ किया वह जल्द ही कोरोना से मुक्ति की संकटमोचक से प्रार्थना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.