ऑक्सीजन लेवल बनाये रखने में रामबाण सिद्ध हो रही है कोरोना रक्षा पोटली

0

झाबुआ से दीपेश प्रजापति की रिपोर्ट

सामाजिक महासंघ झाबुआ द्वारा कोरोना रक्षा पोटली निर्माण करने का कार्य निरंतर जारी है लोगों में ऑक्सीजन का लेवल बनाए रखने में यह रामबाण साबित हो रही है अभी तक लगभग 32000 पोटलिया झाबुआ शहर में पार्षदों एवं अन्य समाजसेवियों के माध्यम से बट वाई जा चुकी है आज 27 अप्रैल को जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा को 5000 पोटलिया ग्रामीण जनों को बांटने के लिए भेंट की गई है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता उपस्थित थे। सामाजिक महासंघ के नीरज सिंह राठौर एवं अजय रामावत ने बताया कि इन पोटलिया में लोंग-कपूर एवं अजवाइन मिलाकर कपड़े में बांधकर बनाया गया है। साथ ही इसे पॉलिथीन में पैक करके सभी को दी जा रही है। सामाजिक महासंघ के लाला भाई आम्रपाली एवं कमलेश पटेल ने बताया कि यह पोटलिया लगभग एक आदमी के पास 12 दिनों तक चलती रहेगी इसके बाद पोटली को पुनर्जीवित करने के लिए उसे खोल कर केवल कपूर मिलाकर इसे आगे दिनों के लिए बढ़ाया जा सकता है।

झाबुआ में इन पोटलियों के निर्माण में सामाजिक महासंघ से जुड़ी महिला संस्था, संकल्प ग्रुप, व्यापारी महिला इकाइ, शिवानी महिला मंडल सोनी समाज महिला मंडल, माहेश्वरी समाज महिला मंडल अरोड़ा समाज महिला मंडल, ब्राह्मण समाज, महिला मंडल के अलावा राजपूत समाज एसकल व्यापारी संघ नीमा समाज रोटरी क्लब मेन रोटरी, क्लब आजाद, गायत्री परिवार, बसन्त कालोनी, समाजसेवी अशोक शर्मा, उमंग सक्सेना, नूरुद्दीन पिटोलवाला,संजय काँठी, डॉ संतोष प्रधान, रॉकेश त्रिवेदी,अजय पवार, राजू पाटीदार, कमलेश सोनी, पुष्पक ज्वेलर्स सहयोग कर रहै है। यह पोटलिया ग्रामीण जनों के अलावा शहर में जन जन तक पहुंचाई जा रही है। साथ ही पुलिसकर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, नगर पालिका के कर्मचारी, यातायात विभाग के कर्मचारी, कलेक्टर ऑफिस में कार्यरत कर्मचारी अधिकारी व साथ ही सरकारी अस्पताल प्राइवेट अस्पताल में आने वाले रोगी के परिजनों एवं इसकी मांग करने वाले लोगों को घर तक प्रदाय की जा रही है। शहर में पार्षद गण एवं सामाजिक लोग इसका वितरण कर रहे हैं साथी गांव में तड़वी के माध्यम से और प्रशासन के माध्यम से यह पोटलिया पहुंचाई जा रही है। रविराज सिंह राठौर व अमित जैन ने कि बताया कोरोना रक्षा पोटली से समाज में सकारात्मक संदेश पहुंच रहा है आवश्यकता पडऩे पर सामाजिक महासंघ अपने निर्धारित टारगेट 50000 से ज्यादा कोरोना रक्षा पोटली का निर्माण भी करेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.