कोविड काल में आम जनहित को प्रेरित करने के लिए 6 सदस्यीय टीम गठित

0

विजय मालवी, खट्टाली
खट्टाली के समीप ग्राम पंचायत चमारबेगड़ा में युवाओं जागरूक जनता के बीच कोरोना वैक्सीन,सर्दी खांसी, सिम्टम्स ओर जानकारी को लेकर बेठक का आयोजन आदिवासी समाज के प्रमुख कार्यकर्ता और हल्का पटवारी नितेश अलावा के नेतृत्व में की गई। युवाओ को जिला प्रशासन द्वारा शासन के निर्देशानुसार आवश्यक सर्दी /खांसी/बुखार की दवाई सबन्धी लम्बी चर्चा कर प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र और एएनएम के माध्यम से दवाई वितरण हेतु समझाईश देकर, आम जनहित में कार्य करने हेतु प्रेरित कर 6 सदस्यीय टीम गठित की।
अब ये टीम में राजू कनेश, लोंगसिंह चौहान, शंकर कनेश, मुकेश, भुरू पटेल ओर इनके सहायक ग्राम चौकीदार को नियुक्त किया गया। अब ये टीम अपने पूरे गाँव के युवाओं के साथ सामंजस्य स्थापित कर गाँव के प्रमुख लोगो के साथ मिलकर गावो में जाकर दवाई वितरण सहित अन्य कोविड सबन्धी जागरूकता अभियान चलाएंगे। जिले के प्रत्येक पढेलिखे युवा से अपील कर नम्बर सार्वजनिक कर इस मुहिम में जुड़कर समाज को इस महामारी से बचाने की अपील की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.