ऑक्सीजन लेवल बनाए रखने में कारगर साबित हो रही है कोरोना रक्षा पोटली

0

दिपेश प्रजापति, झाबुआ
इसके वितरण से समाज में सकारात्मक संदेश हो रहा है प्रसारित झाबुआ सामाजिक महासंघ द्वारा गत 5 दिनों से कोरोना रक्षा पोटली बनाकर आम जनों को वितरित की जा रही है। इस पोटली में लोंग, कपूर एवं अजवाइन मिलाया गया है। साथ ही इसे कपड़े में लपेट कर पॉलिथीन में पैक कर आमजन को दी जा रहा है जो भी लोग इस पोटली को अपने पास रख कर इसकी सुगंध ले रहे हैं उसका ऑक्सीजन लेवल बराबर बनाये रखने में यह कारगर साबित हो रही है। साथ ही मौसम जनित बीमारियों से भी बचाव का आसान तरीका यह कोरोना रक्षा पोटली बन गई है।

झाबुआ के अनेक पार्षदो द्वारा यह पोटली ले जाकर अपने वार्ड वासियों को दी जा रही हैं और साथ ही वैक्सीनेशन करवाने का संदेश भी प्रसारित किया जा रहै हैं। सामाजिक महासंघ झाबुआ के प्रमुख नीरज सिंह राठौर ने बताया कि यह कोरोना रक्षा पोटली झाबुआ वासियों के बीच एक सकारात्मक संदेश दे रही है आमजन के बीच इसकी मांग बढ़ गई है। रोजाना लोग मोबाइल के माध्यम से इसकी प्राप्ति के लिए फोन कर रहे हैं यहां तक कि ग्रामीण लोग भी अपने गांव के प्रमुखों के माध्यम से यह पोटलिया मंगवा कर इसका लाभ ले रहे हैं। इस कोरोना रक्षा पोटली को बनाने में सामग्री का सहयोग रोटरी क्लब के असिस्टेंट गवर्नर उमंग सक्सेना, नूरुद्दीन पिटोलवाला,अजय रामावत, अशोक शर्मा, राजू पाटीदार, डॉ. संतोष प्रधान, विनोद जायसवाल द्वारा किया जा रहा है। कोरोना रक्षा पोटली के निर्माण में संकल्प ग्रुप की भारती सोनी, शिवानी महिला मंडल कीर्ति देवल, सकल व्यापारी महिला इकाई की अध्यक्ष भूमिका माहेश्वरी,माहेश्वरी समाज की अध्यक्ष किरण महेश्वरी सोनी समाज की कुंता सोनी, पूर्व पार्षद रेखा सुनील शर्मा, आसरा परमार्थिक ट्रस्ट की संस्थापक अध्यक्ष वंदना व्यास, पंडित प्रदीप भट्ट, टेंट लाइट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय पवार, शिवगंगा के राजाराम कटारा, मीना भार्गव, अर्चना राठौर, मंजू अरोड़ा, मनोज सोनी, रविराज राठौर, विक्रम चौहान, राजपूत समाज व कमलेश पटेल,अमित जैन, लाल हरीश शाह आम्रपाली सकल व्यापारी संघ अपनी अपनी टीमो के साथ पोटली का निर्माण कर सहयोग दे रहे है। 26 अप्रैल तक करीब 31000 कोरोना रक्षा पोटली का निर्माण कर आम जनों को वितरित की जा चुकी है। झाबुआ नगर पालिका के पार्षद नरेन्द्र संघवी, नरेन्द्र राठौरिया,अजय सोनी,जाकिर कुरैशी, रशीद कुरैशी, अब्दुल शेख, जुवान सिंह गुंडिया, प्रीति पांचाल सहित झाबुआ के प्रबुद्धजन नाना राठौर अजय पोरवाल, बबलू संकलेचा, प्रदीप भट्ट, अमरु अजनार, हार्दिक अरोड़ा सहित अनेक गणमान्य शहर में इस पोटली का वितरण जन जन को कर रहे है। जिला थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह, यातायात प्रभारी मुजाल्दे एवं नगर पालिका अधिकारी श्री डोडिया के माध्यम से इन सभी विभागों के कर्मचारियों को भी कोरोना रक्षा पोटली वितरित की गई है। जिला प्रशासन के माध्यम से इन पोटलिया को गांव गांव तक पहुंचाने का प्रयास भी किया जा रहा है इसके लिए करीब 20000 अतिरिक्त पोटलिया का निर्माण भी किया जा रहा है ताकि हम सब मिलकर कोरोना की जंग जीत सके। 200 भोजन पैकेट रोजाना किये जा रहे है। सामाजिक महासंघ झाबुआ शहर में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाते हुए जरूरतमंदों एवं रोगी की परिजन व अत्यधिक गरीब परिवारों को लगभग 200 भोजन के पैकेट रोजाना वितरित कर रहा हैं। 17 अप्रैल से लेकर 26 अप्रैल तक लगातार सेवाओं का दौर चल रहा है सुबह से ही बहादुर भाटी के निर्देशन में भोजन के पैकेट बनाए जाते हैं और झाबुआ के सरकारी अस्पताल एवं निजी अस्पतालों में रोगियों के परिजनों व जरूरतमंदों को यह भोजन के पैकेट रोजाना रविराज सिंह राठौर गणेश , विक्रम चौहान एवं अन्य साथियों के माध्यम से वितरित किए जा रहे हैं रोजाना भोजन पैकेट में अलग.अलग मीनू प्रदान किए जाते हैं जिसमें कभी पूरी सब्जी तो कभी रोटी अचार व कभी-कभी नमकीन दलिया भी वितरित किया जाता है सामाजिक महासंघ द्वारा किया जा रहा यह कार्य आमजन के सहयोग से एवं समाजसेवी के निर्देशन में किया जा रहा है इस कार्य के लिए आम लोगों का सहयोग भी निरंतर प्राप्त हो रहा है। इन लोगों का मिल रहा सहयोग एए सामाजिक महासंघ द्वारा किए जा रहे है कोरोना रक्षा पोटली एवं भोजन पैकेट निर्माण में दुर्गेश पवार,गणेश भाई मोबाइल वाले ,वेद राज, विक्रम सिंह चौहान, लोकेंद्र सिंह पवार,भैरू चौधरी , अनिल बोडाना,अंकित बैरागी राजेन्द चौहान आर के टेलर,अब्दुल रहीम अब्बू दादा, विष्णु व्यास, शंभू मांगलिया, विकास सांखला, मनोहर सिंह चौहान, विजय चौहान आदि लोगों का अभूतपूर्व सहयोग प्राप्त हो रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.