आपदा में अवसर;  थोक किराना व्यवसायी पर हुवा मामला दर्ज,बेवजह घूम रहे लोगों पर भी कार्रवाई

0

लवेश स्वर्णकार , रायपुरिया

पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता एसडीओपी सोनू डावर के निर्देश पर रायपुरिया पुलिस लगातार कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के लिए लगी हुई है रोजाना पुलिस बेवजह घूमने तथा पिछले दरवाजे से समान दे रहे व्यापारियों पर लगातार कार्रवाही कर रही है। लेकिन आपदा में अवसर तलाश रहे ऐसे व्यापारी बाज नही आ रहे है रायपुरिया थाना प्रभारी टी आई तेजमल पँवार ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि रायपुरिया के बनी रोड पर कुलदीप पिता श्रीपाल जैन अपनी किराना दुकान पर भीड़ इकट्ठा कर समान बेच रहा था । इसी तरह अन्य 3 लोगों पर बाजार में बेवजह भीड़ इकट्ठी कर आवारा घूमने पर कार्रवाही हुई है जिससे कोविड 19 के सक्रमण फैलने की पूर्ण सम्भावना पाए जाने पर धारा 144 के उलंग्घन, 188 भादवी,269,270 भादवी,एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। दअरसल थाना प्रभारी पँवार द्वारा लाउड स्पीकर के जरिए प्रचार प्रसार किया जा रहा है उपरोक्त अपराधियो द्वारा अगर पुनः इस प्रकार कोरोना प्रोटोकॉल का उलग्घन किया जाता पाया जाएगा तो इनके विरुद्ध रासुका की कार्रवाही की जाएगी । थाना प्रभारी पँवार ने जनता तथा व्यापारियों से अपील की है कि आप सतत माश्क लगाए रखे बेवजह घरों से बाहर नही आए दो गज दूरी का पालन करे तथा दुकानदार एक शटर या पिछले रास्ते से समान नही बेचे ।
दअरसल रायपुरिया पुलिस की लगातार कार्रवाही से रायपुरिया में आपदा में अवसर तलाश रहे व्यापारियों में खलबली मच गई है। दअरसल कोरोना कर्फ्यू के दौरान किराना दुकान संचालको को होम डिलीवरी के आदेश थे लेकिन आपदा में अवसर तलाश रहे ये व्यापारी भीड़भाड़ कर पिछले दरवाजे से समान की बिक्री में लगे रहते है ।

ग्रामीणों की पीड़ा

दरअसल ठेठ ग्रामीण अंचलो में गरीब तबके के लोगो को सुबह शाम तेल हल्दी मसाला खरीदना होता है ऐसे में कोई भी व्यापारी होम डिलीवरी नही कर रहा ऐसी स्थिति में ग्रामीण अंचलों के लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा यहां प्रशासन को दिन में कुछ समय के लिए किराना तथा अन्य आवश्यक समान दुकान सामग्री बिक्री के लिए भी विचार करना चाहिए ?

Leave A Reply

Your email address will not be published.