कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन: चोरी छिपे हो रही थी शादी; इधर व्यापारी बेच रहे थे सामान; पुलिस ने धरदबोचा …

0

सलमान शैख़@ झाबुआ Live
जिले में लगाए गए कोरोना कर्फ्यू का लगातार उल्लंघन होता दिखाई दे रहा है। कहीं दुकानदार तो कहीं आमजन भी करो ना कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे हैं। इन पर पुलिस द्वारा लगातार सख्ती भी दिखाई जा रही है और उनके खिलाफ प्रकरण भी दर्ज किया जा रहा है।
आज पेटलावद पुलिस को मुखबिर सूचना मिली थी कि आयशर सर्विस सेंटर हाल में वहां के संचालक द्वारा विवाह समारोह संपन्न कराया जा रहा है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां अंदर 5 से ज्यादा लोग शामिल थे। इसके बाद पुलिस ने संचालक, पंडित वर पक्ष और वधु पक्ष के पिता के खिलाफ धारा 188, 269, 270 एवं प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 (बी) के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
वही ग्राम रूपगढ़ में एक कपड़ा व्यापारी सचिन मोन्नत अपनी दुकान के शटर खोलकर व्यवसाय कर रहा था इसे भी पुलिस ने रंगेहाथों पकड़ा ओर उसके खिलाफ भी पुलिस ने इन्ही धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। इसके साथ में तूफान अजय आंजना कोविड की गाइडलाइन के नियमों का उल्लंघन कर तूफान में अधिक लोगो को बैठाकर यात्रा करा रहा था वहीं अमरगढ़ में किराना व्यवसायी विकास भाभर चोरी छिपे सामान बेचता पकड़ा गया। उसके खिलाफ भी पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया।
कुल मिलाकर पेटलावद क्षेत्र में लगातार व्यापारी और कुछ लोग कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे है। उन्हें उनकी जान की परवाह तो नही है, लेकिन दुसरो की जान की परवाह भी वे नही कर रहे हैं। ऐसे लोग समाज के दुश्मन बन रहे है, जो इस आपदा की घड़ी को अवसर में बदल रहे है। एक ओर पेटलावद के कई लोग कोरोना से जूझ रहे है वहीं इन लोगो को अभी भी कमाने की पड़ी है। अब पुलिस को चाहिए कि ऐसे व्यापारी जो कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करें उसका लाइसेंस निरस्त कर उसकी दुकान सील की कार्यवाही की जानी चाहिए। ताकि अगली बार फिर कोई व्यापारी ऐसे हरकत न करे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.