एक शटर खोलकर समान बेचने वाले हो जाओ सावधान आपदा प्रबंधन के तहत रायपुरिया पुलिस ने दिखाई सख्ती

0

रायपुरिया लवेश स्वर्णकार

जिले में कोरोना कर्फ्यू लागू है कोरोना का सक्रमण तेजि से बढ़ रहा है कलेक्टर सोमेश मिश्रा, एसपी आशुतोष गुप्ता,एसडीएम शिशिर गेमावत एसडीओपी सोनू डावर ने कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए सख्त रवैया अपनाने के निर्देश दिए है कोरोना सक्रमण को रोकने के लिए अब पुलिस और प्रशासन का रवैया सख्त होता जा रहा है लिहाजा रायपुरिया थाना प्रभारी तेजमल पंवार ने भी सख्ती दिखाते हुवे कार्रवाही की है।कोरोना कर्फ्यू के दौरान भीड़ इकट्ठा करके कोरोना सक्रमण को बढ़ावा मिलने का अन्देशा था लिहाजा टी आई तेजमल पंवार ने ग्राम मोहनकोट की एक किराना दुकान,रायपुरिया में सब्जी विक्रेता तथा झाबुआ चोराहे पर बिना माश्क बार बार घूम रहे एक व्यक्ति पर पिक अप वाहन में सावरिया बैठाकर कोरोना प्रोटोकाल का उलग्घन करने पर आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्रवाही की है । उक्त कार्रवाही में टी आई तेजमल पँवार के साथ उप निरीक्षक कुँवरसिंह चौहान,एएसआई रियाजुलहक,जुवानसिंह नायक प्रआ शोभाराम तथा विनोद आरक्षक जितेंद्र,प्रकाश,रूपसिंह,मालसिंह,राकेश तथा राजूसिंह रावत का सराहनीय योगदान रहा। थाना प्रभारी ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू का उलग्घन करने पर यह कार्रवाही आगामी भी जारी रहेगी बेवजह घूमने वालो को अस्थाई जेल भी भेजा जाएगा में जनता से अपील करता हु अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकले माश्क लगाए दो गज दुरी का पालन करे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.