हम घरों में सुरक्षीत रहे इसलिए पुलिस कड़ी घुप में खड़ी है कोरोना की चेन को तोडने में प्रशासन के साथ समाज की भूमिका भी अहम

0

रायपुरिया लवेश स्वर्णकार

कोरोना कर्फ्यू जिले में 26 अप्रेल तक लागू है स्थिति के अनुसार इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है । कोरोना वायरस की चैन को तोड़ने के लिए प्रशासन ने यह कोरोना कर्फ्यू लगाया है और इसके परिपालन में जिले के कलेक्टर सोमेश मिश्रा एसपी आषुतोष गुप्ता लगातार जिले में भृमण कर जायजा ले है तथा आवश्यक निर्देश भी दे रहे है जिले के पुलिस कप्तान आशुतोष गुप्ता के निर्देशन में एसडीओपी सोनू डावर के मार्गदर्शन में पुलिसकर्मी कड़ी धुप में तैनात होकर ड्यूटी कर रहे है वह भी सिर्फ इएलिए की हम लोग घरों में सुरक्षीत रहे। कड़ी घुप मे खड़ी पुलिस चोराहे पर अपना काम कर रही है पेटलवाद राजस्व के मुखिया एसडीएम शिशिर गेमावत के निर्देशन में आर आई पटवारी भी ग्रामीण इलाकों में लगे हुवे है वो विवाह समारोह में भीड़भाड़ नही करने के लिए भी समझाइस दे रहे है । पूरा जिला प्रशासन हमारे बचाव के लिये काम कर रहा है तो हम लोगो को भी जागरूक होना बहोत जरूरी है हम सब के सहयोग से ही पुलिस तथा प्रशासन को कोरोना की चेन को तोड़ने में मदद मिलेगी ओर इस कोरोना की चेन को अकेले पुलिस या प्रशासन नही तोड़ पाएगा इसके लिए इनमे उन्हें समाज का सहयोग भी आवश्यक है आओ आप सब हम मिलकर इनका सहयोग करे बहोत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकले हर समय माश्क का प्रयोग करे एक दूसरे से 6 फ़ीट की दूरी बनाकर ही बात करे ।

*चोराहे पर यह है तैनात*
दोपहर 12 बजे बाद झाबुआ चोराहे पर एएसआई प्रेम भूरिया के साथ आरक्षक रिचु आरक्षक,विमल डावर तथा डायल 100 पर प्रधान आरक्षक कृश्णा यादव ड्यटी कर रहे है किसी भी अकस्मिक स्थिति में आप उनकी मदद ले सकते है पुलिस चोराहे पर आप हम सब की मदद के लिए खड़ी है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.