चिकित्सक के अभाव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बना रैफर सेंटर ; हजारों की निर्भरता फिर भी चिकित्सक नहीं

0

अर्पित चोपड़ा @ खवासा

खवासा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लंबे समय से चिकित्सक की रिक्तता से जूझ रहा है। चिकित्सक नहीं होने के कारण क्षेत्रवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खवासा क्षेत्र क्षेत्रफल की दृष्टि से काफी बड़ा है जिसमें 50 से अधिक गांव खवासा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर निर्भर है ऐसे में चिकित्सक के अभाव में करीब 50 गांव के 50,000 से अधिक ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पा रही है। मजबूरन लोग झोलाछाप और बिना डिग्रीधारियों के पास इलाज कराने को मजबूर हो रहे हैं जोकि ग्रामीणों के लिए कष्टप्रद और खर्चीला साबित हो रहा है। चिकित्सक के अभाव में लोग मरीज को लेकर इधर उधर भटकने को मजबूर हैं। लंबे समय से चिकित्सक की नियुक्ति ना होना स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों की उदासीनता को भी उजागर कर रहा है।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बना रेफर सेंटर

चिकित्सक के अभाव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केवल रेफर सेंटर बन कर रह गया है। केंद्र पर तैनात कर्मचारी अपने स्तर से मरीजों को राहत देने को कोशिश करते है किंतु चिकित्सक के अभाव में मजबूरन ऐसे मरीज जिनका उपचार यहीं सम्भव है को भी अन्यत्र रेफर करना पड़ रहा है। आसपास बड़ा क्षेत्र लगने के कारण यहां अच्छी खासी संख्या में प्रसूति होती है। ऐसे में मरीज के साथ साथ अस्पताल स्टॉफ भी परेशान हो रहा है।

एमएलसी और पीएम के लिए थांदला पर निर्भरता
चिकित्सक नहीं होने से स्थानीय स्तर पर ना तो एमएलसी हो पा रही है ना ही पीएम। एमएलसी व पोस्टमार्टम के लिए यहां से 20 किमी दूर थांदला जाना पड़ रहा है जिसमे पीड़ितों के साथ साथ पुलिस को भी परेशान होना पड़ता है। क्षेत्रवासियों ने यहां जल्द से जल्द चिकित्सक की नियुक्ति की मांग विभाग से है।
खवासा निवासी कमलेश पटेल ने बताया कि मेरे द्वारा खवासा में चिकित्सक नहीं होने की समस्या से पूर्व सांसद एवं झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया, थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया को अवगत करवाया है। नेताद्वय ने शीघ्र समाधान करवाने का आश्वासन दिया है। इस मामले में लगातार कोशिश जारी है।

*इनका कहना है-*

चिकित्सक की नियुक्ति को लेकर कलेक्टर को पत्र लिखा है, नवागत कलेक्टर से चर्चा कर शीघ्र चिकित्सक की नियुक्ति करवाएंगे।
वीरसिंह भूरिया, विधायक, थांदला विधानसभा

:::::::::::::::::::::::::::::::::

मामला संज्ञान में है। पिछले तीन माह से चिकित्सक के लिए कोशिश की जा रही है। नवागत कलेक्टर से भी निवेदन करेंगे। प्रयास जारी रहेंगे। गुमानसिंह डामोर, सांसद, रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र

::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

खवासा में चिकित्सक नहीं होने का मामला मेरे ध्यान में है। मैं जल्द इसे दिखवाकर वहां के लिए डॉक्टर की व्यवस्था करवाता हूँ।
-जयपाल सिंह ठाकुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, झाबुआ

Leave A Reply

Your email address will not be published.