झाबुआ। मप्र की भाजपा सरकार द्वारा खनिज पर रोक लगाकर तानाशहीपूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है, जिससे लोगो को परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी जिला पंचायत एवं जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष कलावती भूरिया ने कठोर निंदा की है एवं इसे सरकार का अड़ियल रवैया बताया है।जिपं एवं जिकां कार्यवाहक अध्यक्ष कलावती भूरिया ने कहा कि हाल ही में प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा खनिज पर रोक लगाने का कांग्रेस विरोध करती है। खनिज पर राॅयल्टी भी नहीं दी जा रहीं है। इससे लोगो को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए कलेक्टर से अनुमति लेना पड़ रहे है, किन्तु कलेक्टर द्वारा अड़ियल रवैया अपनाया जा रहा है।
नियम बदले, नहीं तो किया जाएगा विरोध- भूरिया ने शासन के इस निर्णय को तानाशाहीपूर्ण निर्णय बताया है एवं कहा कि इससे बेरोजगारी बढ़ेगी एवं लोगों को अत्यधिक तकलीको का सामना करना पड़े़गा। उन्होंने कहा कि इस ओर सरकार को ध्यान दिए जाने की जरुरी है। भूरिया ने शासन से इस नियम में बदलाव की मांग की है, अन्यथा कहा कि कांग्रेस इसका जमकर विरोध करेगी।