झाबुआ जिले मे बेकाबू हुआ कोरोना , कल 127 नये संक्रमित पाये गये

0

 विपुल पांचाल @ झाबुआ

झाबुआ जिले मे कोरोना बेकाबू हो गया है कल देर शाम को जारी मेडीकल बुलेटिन मे जिले मे कुल 127 नये संक्रमित पाये गये है। यह तो सरकारी आंकड़े है लेकिन जो लोग गुजरात या बाहर जाकर अपनी जांच करवा रहे है वह इस आंकडे मे शामिल नही है। सरकारी आंकड़ों के साथ ही जिले मे कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढकर 355 हो गयी है .. जबकि कल शनिवार को ही 602 नये सैंपल भेजे गये है। आंकडों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिले के मेडीकल स्टोरों पर हर दिन दर्जनो कोरोना किट बिक रही है, जिनका कोई रिकॉर्ड नही है ।पारा – थादंला – राणापुर – सहित कई जगहो के मरीज दाहोद – बडोदा – इंदौर मे इलाज करवा रहे है। वही.ग्रामीण अंचलों मे भी कोरोना के लक्षणों वाले मरीजों की भरमार है ओर झोलाछाप इनका महंगा इलाज कर रहे है। सूत्रों के अनुसार कुछ छोलाछाप रेमेडीसिविर जैसे इंजेक्शन भी लगा रहे है लेकिन प्रशासन केवल अपने फीवर क्लीनिक पर आने वालो के सैंपल ही ले रहा है मरीजों की टेस्टिंग – ट्रेसिंग करने का प्रधानमंत्री ने.आदेश दिया है उसका पालन नही होते दिखाई दे रहा है ।कंटेनमेंट झोन कागजों से जमीन पर उतरने का भी इंतजार है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.