सीसीबी में कुल 46 प्रकरणों का हुआ निराकरण
झाबुआ । मप्र उच्च न्यायालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ के अध्यक्ष, जिला एवं सत्र न्यायाधीश बीसी मलैया के निर्देशानुसार, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें जिला सहकारी केंद्रीय बैंक झाबुआ एवं बैंक से संबंद्ध सहकारी समिति के जिले के 46 प्रकरण में 6.15 लाख रुपए ब्याज राशि में छूट दी जाकर 15.25 लाख रुपए राशि वसूल की गई। राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत सहकारिता खंडपीठ में उपायुक्त सहकारिता बबलू सातनकर, सुलहकर्ता सदस्य यशवंत भंडारी, मनोज मेहता अभिभाषक झाबुआ द्वारा प्रस्तुत प्रकरणों का समझोता कर निराकरण किया गया।
6.15 लाख रुपए का ब्याज माफ किया गया
लोक अदालत के प्रस्तुतकर्ता अधिकारी विजयसिंह कुर्मी वरिष्ठ महाप्रबंधक द्वारा बैंक एवं संस्थाओ के किसानो के कुल 46 प्रकरण को निराकरण हेतु प्रस्तुत किए गए। समझोते हेतु प्रकरणों के प्रस्तुतीकरण मे सहयोग उपायुक्त सहकारिता कार्यालय के जीएल सोलंकी एवं बैंक प्रधान कार्यालय से एचएके पांडे, राजेश राठोर, मनोज कोठारी सहित जिले के शाखा प्रबंधक एवं संस्था के कर्मचारी का रहा।