शारदा प्रति खोज हेतु शिक्षा रथ का हुआ शुभारंभ

0

बुरहान बंगडवाला, झाबुआ
चलो जलाएं दीप वहां-जहां अभी भी अंधेरा हैइस ध्येय वाक्य के साथ शारदा विद्या मंदिर हिन्दी माध्यम द्वारा ग्रामीण प्रतिभाओं को शिक्षा के पर्याप्त अवसर देने व उनमें छिपे गुणों को निखारने के उद्देश्य से शारदा प्रतिभा खोज आयोजित की जा रही हैएजो कि 18 अप्रेल को प्रात: 11 बजे होनी है।
ये परीक्षा कक्षा तीसरीं, 6टीं, व 9वीं में प्रवेश हेतु रहेगी।उक्त परीक्षा में 90 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थियों को 12वीं तक की शिक्षा नि:शुल्क रहेगी। इसी के साथ 80 प्रतिशत अंक लाने पर 70 प्रतिशत की छूट, 70 प्रतिशत अंक लाने पर 40 प्रतिशत की छूट व 60 प्रतिशत अंक लाने पर 15 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। सबसे महत्वपूर्ण यह कि चयनित ग्रामीण बच्चों को बस स्टैंड से विद्यालय तक आने.जाने की सुविधा भी नि:शुल्क रहेगी। बिलीडोज विद्यालय से 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले प्रत्येक गांव के विद्यार्थी परीक्षा में भाग ले सकते है।गांव-गांव तक इस परीक्षा की जानकारी देने हेतु आज शिक्षा रथा रवाना किया गया। ग्राम बिलीडोज की पुनी बाई ने शिक्षा रथ को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। यह रथ प्रत्येक गांव में जाकर विद्यार्थियों तक इस परीक्षा का प्रचार करेगा। शिक्षा रथ के प्रभारी सतीश लाखेरी व देवेन्द्र व्यास को तिलक कर विदा किया गया। इस अवसर पर संस्था के संचालक ओम शमा, किरण शर्मा, अथर्व शर्मा, संस्था प्राचार्य डॉ कंचन चौहान, शारदा प्रतिभा खोज परीक्षा के प्रभारी राकेश शाह, राजेश चौहान, अंग्रेजी माध्यम का पूरा स्टॉफ व छात्र.छात्राएं उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.