हो जाइए सावधान अगर आप बिना मास्क बाजार में घूम रहे हो, या दुकानों पर बैठे है वरना भरना पड़ेगा चालान

0

 रितेश गुप्ता @थांदला

थांदला नगर एवं जिले को बढ़ते कोरोना के इस दौर में लोग डाउन से बचाने के लिए , जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन आमजन को कोरोना से बचाने के लिए माफ करना पहनने वालों पर चालानी कार्रवाई कर रही हैं।

बढ़ते कोरोना पर लगाम लगाने के उद्देश्य से स्थानीय प्रशासन सक्रिय हुआ, और नगर पंचायत चौराहा, विजय स्तंभ पर बिना मास्क के वाहन चालकों, बाइक सवारों व राहगीरों को रोककर उनके चलन बनाये जा रहे है तथा बिना मास्क के 100 रुपया दंड वसूली की कार्यवाही शुरू कर दी है । मुहिम एसडीएम ज्योति परस्ते के मार्गदर्शन में, नगर पंचायत अमले के साथ एसडीओपी श्री मनोहर गवली के साथ पुलिस अमला, नायब तहसीलदार व, नगर पंचायत कर्मचारियों की टीम शामिल है। अमले ने बताया कि अब रोजाना नगर के प्रत्येक चौराहे व गलियों में जाकर इस तरह की कार्रवाई की जाएगी । नगर में कई बार पुलिस वाहन सायरन बजाकर, वाह नगर परिषद द्वारा अनाउंसमेंट कर, भी आमजन को मास्क पहनने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, परंतु इसका कोई विशेष असर न दिखने पर प्रशासन को स्वयं सड़क पर उतर कर चालानी कार्रवाई करने पर मजबूर होना पड़ा

Leave A Reply

Your email address will not be published.