कोरोना जागरुकता के लिए नप /जन अभियान परिषद का नवाचार : बिना मास्क के बाजारों में घूमने वालों को भेंट किए गुलाब के फूल

0

कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए झाबुआ कलेक्टर महोदय द्वारा समस्त जिलाधिकारियों की बैठक आहूत की गई जिसमें कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के लिए तथा स्थिति नियंत्रण में रखने की दृष्टि से विभिन्न बचावकारी तथा उपचारात्मक उपायों पर विस्तृत चर्चा की रणनीति तैयार की गई । साथ ही जनसामान्य में कोविड-19 के संदर्भ में व्यापक प्रचार प्रसार करने, जागरूकता और सतर्कता लाने की दृष्टि से पृथक पृथक टास्क समूह गठित कर इस दिशा में एक जन अभियान प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया । इसी कड़ी में झाबुआ नगर पालिका तथा जन अभियान परिषद के संयुक्त अभियान में झाबुआ नगर के सार्वजनिक स्थलों पर बिना मास्क लगाए विचरण करने वाले तथा अनावश्यक भीड़ इकट्ठी करने वाले समूह को कोरोना के प्रति जागरूक रहने की समझाइश दी गई साथ ही गुलाब का फूल और मास्क देकर आगामी समय में उन्हें मास्क लगाए जाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया । इस अभियान में नगर पालिका झाबुआ के मुख्य नगरपालिका अधिकारी एल.एस. डोडिया, नगरपालिका का अधीनस्थ अमला तथा जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक अमित शाह और स्वैच्छिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.