थोड़ा सख्त तो थोड़ा नरम रवैया के साथ गुजरात में प्रवेश कर रहे हैं मुसाफिर

0

भूपेन्द्र सिंह नायक, पिटोल


संपूर्ण विश्व में एक बार फिर करोना महामारी की दूसरी लहर बहुत तेजी से फैल रही है इसी वजह से हमारे भारत देश में रोजाना हजारों की संख्या में करोना मरीजों की संख्या में भारी इजाफा हो रहा है। और रोजाना सैकड़ों की संख्या में मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है ।गत वर्ष मार्च-अप्रैल में लोक डाउन जैसी स्थिति निर्मित हो रही है ।कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगा रखा है ।वहीं महाराष्ट्र के कई बड़े शहरों में लोग डाउन लग चुका है ।वहीं मध्य प्रदेश के कई शहरों में शनिवार रविवार को लॉकडाउन लगाया जाता है परंतु जनता की लापरवाही के कारण संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क एवं दो गज की दूरी का पालन नहीं होता है। महामारी से लोग बेखौफ होकर बिमारी लेकर घूम रहे हैं ।इसी के चलते आज गत रात्रि 12:बजे गुजरात मध्य प्रदेश के बॉर्डर गांव खंगेला में गुजरात राज्य की तरफ जाने वाले लोगों को आरटी पीसीआर टेस्ट जो 72 घंटे पहले होगी और नेगेटिव होगी उसे गुजरात में प्रवेश दिया जाएगा। परंतु आज सुबह से ही गुजरात राज्य के कर्मचारियों द्वारा खगेला चेक पोस्ट पर रैपिड टेस्ट किया जा रहा है और नेगेटिव आने पर ही जाने दिया जा रहा है वहां केवल छोटे वाहनों को चेक कर रहे हैं।

नियम सबके लिए एक हो

खंगेला चेक पोस्ट पर केवल छोटे वाहनों को चेक कर रहे हैं और उन में उन से कागजात मांग रहे हैं जिनके पास नहीं है उन्हें नाम पते नोट का हिदायत देकर जानने दिया जा रहा है कि अगली बार आओ तो बहुत 72 घंटे पहले वाली आरटी पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट के बिना जाने नहीं दिया जाएगा। परंतु मध्य प्रदेश से जाने वाली बसों को नहीं रोका जा रहा है और और उनकी कोई चेकिंग भी नहीं की जा रही। वहीं से गुजरात से आने वाली बसों को एवं छोटे वाहनों को चेक नहीं किया जा रहा है ।नहीं बस में बैठी सवारियों के नेगेटिव रिपोर्ट के कागज मांगे जा रहे अब सवाल यह उठता है कि जब बसों में बैठी सवारियों को करो ना नहीं हो सकता तो फिर छोटे वाहनों को रोकने क्यों रोक रहे और उन्हें क्यों चेक किया जा रहा है। वही कोई वाहन चालक रुकता है तो कोई भाग जाता है अगर इस महामारी से बचाव करना है तो गुजरात से आने एव जाने वाले सभी बस एव सभी सवारी वाहनों को चेक करना चाहिए।

इनका कहना है

अभी प्रथम दृष्टया सब्जी मेडिकल खाद्य पदार्थ एवं बीमारी से ग्रसित लोगों को उनके कागजात देखकर जाने दिया जा रहा है आने वाले दिनों में इस नियम का कड़ाई से पालन करवाएंगे। -डॉक्टर मित्तल पटेल मेडिकल अधिकारी खंगेला चेक पोस्ट

Leave A Reply

Your email address will not be published.