खेत में जुआ खेलते 6 जुआरी पुलिस गिरफ्त में, प्रेस लिखा हुआ दोपहिया भी पुलिस ने किया जब्त

0

भूपेन्द्र बरमंडलिया, मेघनगर

 अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का काम करने वाले पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता द्वारा जुआरियो की धरपकड़ के निर्देश सभी जिले के थाना प्रभारियों को दिए है। नशे व जुए सट्टे से जुड़े असामाजिक तत्व के खिलाफ मेघनगर थाना पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है। यही कारण है की मेघनगर थाने में पंजीबद्ध अपराधों में ज्यादातर एनडी पी एस एक्ट, 13 जुआ एक्ट व 34 एक्साइज एक्ट के मामले दर्ज हुए हैं। ताजा मामले में अपराध क्रमांक 135, धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मेघनगर पुलिस में 30 मार्च देर शाम मेघनगर के समीप ग्राम आगराल में कमलेश गुर्जर के खेत में आम के पेड़ के नीचे बल्ब की रोशनी में 6 जुआरियों जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा। मुखबिर की सूचना पर पहुची पुलिस टीम ने घेराबंदी कर 6 आरोपियों को धरदबोचा।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पकड़े गए आरोपियों में से कुछ आदतन अपराधी हैं जिन पर 13 जुआ एक्ट के कई मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। पकड़े गए आरोपियों में रमण पिता चंपालाल हाड़ा उम्र 65 वर्ष निवासी बड़ा घोसलिया, जसवंत सिंह पिता रणजीत सिंह नायक उम्र 60 वर्ष निवासी रंभापुर, हरिओम पिता वि_ल प्रसाद शर्मा उम्र 55 वर्ष निवासी मेघनगर, महेंद्र कुमार पिता शोभागमल जैन उम्र 53 वर्ष निवासी न्यू टीचर कॉलोनी मेघनगर, रमेश पिता आनंदीलाल शर्मा उम्र 62 साल निवासी साईं चौराहा मेघनगर, रत्ना पिता नरसिंह भूरा पटेलिया उम्र 46 वर्ष नयापुरा मेघनगर मूल निवासी ग्राम गोरिया खादन थाना काकनवानी। कुल 6 आरोपियों को मेघनगर पुलिस ने हार जीत का जुआ खेलते धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों के पास से 11 हजार 500 नकदी, 70 ताश के पत्ते, कुल 6 मोबाइल, चार मोटरसाइकिल, एक स्कूटी कुल 2 लाख 85 हजार 500 की कीमत का सामान जब्त किया गया।
प्रेस लिखा दो पहिया वाहन भी पुलिस ने किया जब्त
कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोग अपना अपराध छिपाने के लिए प्रेस का सहारा लेते हैं। जिस वजह से मीडिया पर उंगली उठाई जाती है। पुलिस ने जुआ खेलते वक्त एक ऐसे ही दो पहिया वाहन को भी जब्त किया जिस पर प्रेस लिखा था। अब पुलिस 13 जुआ एक्ट के अलावा उक्त आरोपी वाहन मालिक से पूछताछ कर प्रेस आई डी पीआरओ एवं अन्य जानकारी लेकर क्या कार्रवाई करेगी आने वाले वक्त में पता चलेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.