मरीज के परिजन के फोन कॉल पर भगोरिया से सीधे जिला अस्पताल पहुंचे विधायक पटेल, अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी

0

 फिरोज खान@अलीराजपुर
जिला अस्पताल में इलाज और सुविधाओं संबंधी अव्यवस्थाओं को लेकर भर्ती मरीजों के परिजन ने विधायक मुकेश पटेल को फोन काल किया। जिस पर वे वालपुर भगोरिया से सीधे जिला अस्पताल पहुंचे और मेल तथा फिमेल वार्ड में भर्ती हर मरीज से इलाज और व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान विधायक पटेल ने जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर नाराजी जताते हुए व्यवस्थाओं आवश्यक सुधार के लिए दिशा निर्देश दिए। इस दौरान सिविल सर्जन सहित डयूटी डॉक्टर मौजूद थे।
दरअसल विधायक पटेल वालपुर भगोरिया मेले में शामिल होने गए थे इस दौरान अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजन ने उन्हे बेहतर इलाज उपलब्ध करवाने की गुहार लगाई। जिस पर विधायक पटेल सीधे जिला अस्पताल के मेल वार्ड में पहुंचे। यहां उन्होने हर मरीज से इलाज के संबंध में जानकारी ली और ड्यूटी डॉक्टर को निर्देश दिए कि सभी मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध करवाने में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए। विधायक के जिला अस्पताल पहुंचने की सूचना मिलते ही सिविल सर्जन डॉ केसी गुप्ता भी पहुंच गए। विधायक पटेल ने उन्हें उचित इलाज के संबंध में निर्देश दिए।
कुलर और टीवी बंद, मरीज हो रहे परेशान
इस दौरान देखने में आया कि जिला अस्पताल में पूर्व में गर्मी के मौसम में मरीजों के ठंडी हवा के लिए कूलर लगे रहते थे और टीवी भी चालू रहती थी। जिससे मरीजों व उनके अटेंडर को ठंडी हवा और टीवी पर समाचार आदि देखने मिल जाते थे। परंतु वर्तमान में कुलर और टीवी बंद है जिसके कारण मरीज व अटेंडर इस सुविधा से वंचित हो रहे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.