सावधान आम्बुआ बोरझाड़ में कोरोना ने पुनः द दी दस्तक, वैक्सीन लगवाने में नहीं ले रहे रुचि

0

मयंक विश्वकर्मा,  आम्बुआ 

कोविड-19 जानलेवा महामारी अब प्रतिदिन अधिक सक्रियता के साथ फैलती जा रही है शासन प्रशासन द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन को नहीं मानने का नतीजा सामने आने लगा है। आम्बुआ तथि समीप ग्राम बोरझाड़ में महीनों बाद कोरोना ने पुनः सक्रियता दिखाई है तथा कुछ लोगों के संक्रमित होने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग से जारी जानकारी से मिल रही है । उधर वैक्सीन लगवाने में अभी भी लोग ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस कारण भविष्य में परेशानी बढ़ सकती है

आम्बुआ कस्बा विगत वर्ष से यो तो भले ही कोरोना से अछूता नहीं रहा हो मगर कोई गंभीर स्थिति भी यहां नहीं रही थी। आम्बुआ में पिछले वर्ष 3 बच्चों सहित दो युवा इसकी चपेट में आए तथा इलाज के बाद वे स्वस्थ हो गए जबकि समीप ग्राम बोरझाड़ में संक्रमित में से दो सगे भाइयों की मृत्यु हो गई थी। उसके बाद से यहां दोनों ग्रामों में सक्रिय मरीज नहीं मिले प्रशासन की घूट के बाद लोगों ने भी बीमारी को नजरअंदाज कर मास्क तथा 2 गज की दूरी तथा बार-बार हाथ धोने आदि को ध्यान देना बंद कर दिया नतीजा यह रहा कि आम्बुआ तथा बोरझाड़ में कुल पांच व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकलने के स्वास्थ्य विभाग से जानकारी मिल रही है जिसमें से कुछ को होम आइसोलेशन में रखा गया है तथा एक इलाज दाहोद में चलने की खबर है। दहशत में कुछ लोगों ने अस्पताल जाकर कोरोना टेस्ट कराया जिसमें से नेगेटिव रिपोर्ट बताई जा रही है अन्य लोग भी दहशत में बताए जा रहे हैं।

इधर कोरोना वैक्सीन लगवाने में अभी भी उम्रदराज लोगों के परिवार ध्यान नहीं दे रहे हैं तथा कोरोना वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं ।इस कारण यहां वैक्सीन लगाने वालों की संख्या कम रही है। प्रशासन को इस ओर विशेष शख्ती के साथ लोगों को टीका लगवाने हेतु प्रेरित करना जरूरी माना जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.