भगोरिया हाट में आधुनिक परिवेश में नजर आए युवक-युवतिया, भाजपा ने निकाली गेर

0

रितेश गुप्ता, थांदला
आदिवासी समाज के प्रमुख पर्व हेतु उत्साहित ग्रामीण पर्व की शुरुआत के पूर्व पलायन से लौटे। कोरोना का प्रभाव एवं मंगलवार को शुरुआती दौर का भगोरिया हाट में हालांकि अपेक्षाकृत कम भीड़ नजर आई परन्तु ग्रामीणों का उत्साह चरम पर था। सज धज के युवतियां व युवक नगर में पहुंचे व पर्व का आनंद उठाया। समय के साथ बदलते आधुनिक परिवेश में युवकों के हाथ में बांसुरी की जगह मोबाइल ओर परंपरागत परिधान से अलग जींस-टीशर्ट व रंग बिरंगे जूते व चश्मे पहने व मास्क या रुमाल से कोरोना से बचाव करते नजर आये। तो वही युवतियां भी परम्परागत परिधान के साथ आधुनिक साडिय़ों व सूट में नजर आई। अधिकांश युवतियां श्रंगार का सामान खरीदती व हाथों पर नाम गुदवाती नजर आई। एमजी रोड पर पुरानी मंडी पर भगोरिये मेले का आयोजन किया गया जहां मात्र 2 झूले लगे। नगर परिषद एंव हिंदू जागरण मंच द्वारा पेय जल की व्यवस्था की गई। पूरे नगर में एसडीओपी एमएस गवली वाहन से भ्रमण करते नजर आए व मुस्तैद पुलिस बल के कारण किसी प्रकार कि अप्रिय स्थिति नही बनी।
निकाली गेर
कोराना काल के मद्देनजर सीमित लोगों की उपस्थिति में भाजपा एवं हिंदू जनजाति संगठन एवं हिंदू युवा जनजाति संगठन द्वारा नगर में ढोल-मांदल एवं पारम्परिक वाद्य साधनों को बजाते हुए गेर निकाल गई। कोरोना काल के चलते गेर में उपस्थित सभी लोग मास्क पहने नजर आए। गेर में अजजा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कलसिंह भाबर, हिंदू जनजाति संगठन के संजय भाबर,मंडल अध्यक्ष गोलू उपाध्याय समेत हिंदू जनजाति संगठन के सदस्य एवं पदाधिकारी व भाजपा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.